एस पी अभिनन्दन के निर्देश पर सख्त दिखी करारी पुलिस।
कौशाम्बी। एस पी अभिनन्दन के आदेशों का पालन कर रहे इंस्पेटर केपी सिंह ने लोगो का आवा गमन करने वालों की पूंछ तांछ के लिए करारी चौराहा पे तैनात किया फोर्स एस एस आई राकेश कुमार एस आई विनोद कुमार पाण्ड्य एस आई धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने सिपाहियों के साथ करारी चौराहा पे मुस्तैद दिखे और 25 चलान काटकर फालतू टहल रहे मनचलों को सख्त हिदायत देते हुए मनचलों को समझया की अगर दुबारा दिखे तो सख्त करवाई कि जायेगी
दिनों रात पहरा।करारी चौराहा पे देखने को मिलरह है करारी पुलिस ने सभी लोगों से अपील कर कहा कि अपनी सुरच्छा करो और लोगों को भी घरों में रहने के लिए जागरूक करो ताकि हम सब मिलकर इस कोरोना से लड़ सकें।