करेली में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपित को लोगों ने पकड़ा

 प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र में बक्शी मोड़ा में रविवार की सुबह गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने  आरोपित को सौंप दिया। उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।


लोटन का मोहम्‍मद सोना से विवाद हो गया था


करेली क्षेत्र के ग्राम बक्सी मोड़ा निवासी लोटन निषाद पुत्र स्वर्गीय तुलसी निषाद रहता था। वह गांव में रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे किसी काम से निकला था। इसी दौरान लोटन का किसी बात को लेकर वहीं के निवासी मोहम्मद सोना से विवाद हो गया। बात बढ़ी तो दोनों में मारपीट होने लगी। लोगों की मानें तो इसी बीच मोहम्मद सोना ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। गोली लगने से लोटन निषाद जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।


बक्‍सी मोड़ा में हत्‍या के बाद पुलिस तैनात


गोली की आवाज सुनकर लोग वारदात स्थल की ओर भागते हुए पहुंचे। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपित मोहम्मद सोना वहां से भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया और पिटाई की गई। उधर लोटन को लोग अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। सूचना पाकर वहां करेली थाने की फोर्स पहुंची। लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है।