कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने की समीक्षा

प्रतापगढ़।   जिलाधिकारी डा० रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु गठित समितियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क चावल 27.75 प्रतिशत वितरित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि निःशुल्क चावल वितरण का प्रतिशत मण्डल में सबसे कम है तथा राशन वितरण के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त हो रही है कि ई-पास मशीन खराब है जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को चेतावनी दी गयी और निर्देशित किया गया कि राशन वितरण का प्रतिशत बढ़ाया जाये तथा राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर कोटेदार एवं पूर्ति निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि यदि किसी क्षेत्र की ई-पास मशीन खराब होती है तो बगल के गांव के पास की ई-पास मशीन से उस ग्राम पंचायत में राशन वितरण कराया जायेगा। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 1076 शिकायते की गयी है जिनमें 50 शिकायतों का निस्तारण लम्बित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तत्काल शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर शिकायतकर्ता से उसका फीडबैक भी रजिस्टर पर अंकित किया जाये। कन्ट्रोल रूम में प्रापत होने वाली शिकायत को गम्भीरता से लिया जाये और उसका निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बाहर से आये हुये व्यक्तियों जिन्हें होम क्वारंटाइन रखा गया है उनसे दूरभाष के माध्यम से क्लोज कान्टैक्ट रखा जाये ताकि उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा सके। यदि ऐसे किसी भी व्यक्ति में बुखार, खांसी का लक्षण पाया जाता है तो टीम भेजकर उनका सैम्पल लिया जाये। यह भी निर्देश दिया गया कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की टेवेल हिस्ट्री एवं उनके क्लोज कान्ट्रैक्ट का रिकार्ड रखा जाये और सम्बन्धित टीम द्वारा उन्हें होम क्वारंटाइन कराते हुये नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाये। बैठक में बताया गया कि 7455 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रूपये की दर से 74 लाख 55 हजार की धनराशि खाते में भेजी जा चुकी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।