कौशाम्बी। पूरे विश्व में कोरोना वायरस की महामारी से उपजे भीषण संकट के बीच गरीब बस्तियों जरूरतमंद लोगों के परिवारों के बीच राहत सामग्री भोजन उपलब्ध कराने में कांग्रेस नेताओं ने भी कोई कोर कसर पीछे नहीं छोड़ी है और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेसी नेताओं द्वारा भी गरीब बस्तियों के बीच भोजन के पैकेट राहत सामग्री प्रतिदिन वितरित कराए जा रहे हैं
इसी क्रम में चायल तहसील के पुरखास ग्राम सभा मे कांग्रेस के सिपाहियों ने लॉक डाउन में गरीब जनता को भूख की त्रासदी न झेलनी पड़े इसके लिए राशन के साथ जरूरत की सामग्री का वितरण किया
रविवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी के नेतृव में कांग्रेस महासचिव फैसल अली व पीसीसी अल्पसंख्यक प्रभारी मिसबहुल ने पुरखास गांव में 250 परिवारो के बीच राशन सामग्री का वितरित किया
गौरतलब है कि पूरा देश कोरोना वाइरस की त्रासदी से गुजर रहा है । लॉक डाउन की हालत में गाव का गरीब मजदूर परिवार काम न कर पाने की हालत में राशन की समस्या से न जूझे इसके लिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सिपाही बन कर उनकी मदद का आवाहन किया है । पार्टी के निर्देश पर लॉक डाउन शुरू होने के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे जिले में गरीबो के बीच प्रतिदिन भोजन सामग्री जरूरत के समान लंच पैकेट वितरण किया जा रहा है । पुरखास गाव में प्रतिदिन 150 परिवारो को आटा चावल दाल तेल साबुन अन्य जरूरत की सामग्री वितरित किया जा रहा है ।
प्रतिदिन की भांति रविवार को कांग्रेस जिला इकाई के पदाधिकारियों ने 250 ग्रामीण परिवारो को राशन वितरण किया कांग्रेस के सिपाहियों से राशन का सहयोग मिलने के बाद जरूरत मंद लोगो ने पार्टी के उन्नयन की कामना की
लोगो ने बताया कि काम न कर पाने की हालत में पेट भरने की समस्या सबसे बड़ी समस्या उनके सामने है जिसे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने जिम्मेदारी में लेकर संकट मुक्त कर दिया है ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम जी जान से जनता की सेवा में लगे है हर गाँव ब्लाक तहसील स्तर पर कांग्रेस के सिपाही पूरे मनोयोग से गरीबो तक राशन सामग्री पहुचा रहे है
पुरखास गाव में पीसीसी अल्पसंख्यक प्रभारी मिसबाउल एन , जिला महासचिव फैसल अली, पूर्व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख नेवादा सलमान अहमद व पूर्व प्रधान शाहिना बेगम की मदद से समान का वितरण किया जा रहा है उक्त जानकारी
फैसल अली
ज़िला महासचिव
कांग्रेस, कौशांबी ने दी है।