मोम्बई में नही दिख रहा लॉकडाउन का असर खुले आम उड़ा रहे है यहाँ के लोग लॉकडाउन की धज्जिया

महाराष्ट्र।  मोम्बई स्थित कल्याण शहर में साफ-साफ देखा जा सकता है कि यहाँ के लोग इस कोरोना जैसी महामारी के समय में भी साधारण माहौल के जैसे खुले आम भिवंडी रॉड स्थित कोनगांव की सड़क पर घूमते नजर आ रहे है न तो कही दूर-दूर तक सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते नजर आ रहे है यहाँ के लोग।


जबकि एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से हाँथ जोड़ कर अपील करते है की कृपया कोरोना को हराने के लिए हमें अपने-अपने घरो में ही रुकना है या फिर कुछ लोग बाहर भी है तो ऐसे में जो जहा पर है वो वही रहकर लॉकडाउन का पालन करें क्योकि उसी में हमारी और हमारे देश की जीत है।


लेकिन फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन की खुले आम उड़ा रहे है धज्जियां? ऐसे में क्या समझा जाय! ऐसे लोगो को देख कर, कि ये सब कुछ जानते हुवे भी क्यू बन रहे अनजान क्या ये लोग कोरोना जैसी बीमारी के बारे में नही जानते है या फिर ये समझा जाय की ये लोग अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी खतरे में डालना चाहते है।
मेरी यहाँ की सरकार से एवं साशन से गुजारिस है की थोड़ा सख्ती से पेस आये अगर किसी को रोज की जरूरतो के लिए निकलना पड़ रहा है तो ऐसे में उनसे पूछ ताछ कर ही जाने दिया जाय और सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराया जाये वरना कोरोना जैसी बीमारी को हम कभी नही रोक पाएंगे और न ही जीत होगी हमारी अगर ऐसा ही माहौल बना रहेगा। अब देखना यह है कि सरकार क्या करती है।