लखनऊ। राजधानी में पकड़ी गई मांस की बड़ी खेप
लॉक डाउन में चिकन की लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में हो रही थी सप्लाई
इंद्रानगर के BPF ट्रेडर से हो रहा था चिकन काट कर बड़ा व्यापार
पुलिस ने चिकन फैक्ट्री से 5 कुंटल मास किया बरामाद
2 डालो से भर-भर कर अलग अलग हिस्सों में जा रहा था मांस
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए डालो में चिपका था खाद्य एवं रसद विभाग का अवैध पास।
देर रात खुर्रमनगर इलाके से पकड़ा गया डाला सहित ड्राइवर
BPF ट्रेडर के मालिक सय्यद बसीर समेत 7 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
DCP नार्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की तरफ से आपरेशन मीट को दिया गया अंजाम
चिकन सप्लाई करने वाली BPF ट्रेडर फैक्ट्री को भी किया जा रहा सीज।
इंद्रानगर थाना क्षेत्र के कुकरैल पिकनिक स्पॉट रोड के पास बड़ी छापेमारी ।