राज्यपाल ने बैसाखी पर्व एवं आंबेडकर जयंती पर दी बधाई 


लखनऊ 13 अप्रैल, 2020। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने समस्त प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व एवं   आंबेडकर जयंती की बधाई दी है।


राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि सुख समृद्धि का पर्व बैसाखी हम सभी के जीवन में नई खुशियों का संचार करें। उन्होंने कहा कि बैशाखी पर्व देश में विभिन्न नामों से मनाया जाता है परंतु सभी का भाव आपस में प्रेम और सौहार्द है।


राज्यपाल ने आंबेडकर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव  आंबेडकर ने संविधान रूपी ग्रंथ निर्मित कर भारत को विश्व में सबसे सशक्त लोकतंत्र के रूप में स्थापित किया। हमारा संविधान देश की आत्मा है, जिससे सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि डॉ0 आंबेडकर के आदर्शों का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 
    उन्होंने कहा कि इस समय सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए हमें सभी पर्व  प्रेम से मनाने चाहिए ।