कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने प्रदेश सरकार से सभी जरूरतमंद लोगों तक समुचित सरकारी आर्थिक सहायता पहुंचाने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने सरकार के द्वारा कुछ सीमित तबकों तक दी जा रही सीमित आर्थिक सहायता को नाकाफी बताते हुए कहा कि सभी तरह के जरूरतमंद लोगों तक समुचित सरकारी आर्थिक सहायता का लाभ पहुंचाने का सरकार द्वारा प्रयास किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जन धन खाते खोले जाने के पहले जिन गरीबों ने बैंकों में खाते खुलवा लिए थे, उन्हें भी सरकारी आर्थिक सहायता का लाभ मिलना चाहिए। इसी तरह दिहाड़ी मजदूर जिनका कोई सरकारी पंजीकरण नहीं है, उन्हें भी सरकार द्वारा समुचित आर्थिक सहयोग मिलना चाहिए।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि छोटे व्यवसाई, छोटे दुकादार, रोजगार करने वाले रोजगारी और भूमिहीन फेरीवाले, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, दूसरे बड़े दुकानदारों, व्यवसायियों, बड़े लोगों के यहां काम करने वाले कामगारों को भी चिन्हित कर उन्हें भी समुचित सरकारी आर्थिक सहायता का लाभ दिया जाना चाहिए।
अजय सोनी ने किसानों की माली हालत की देखते हुए यह मांग की है कि किसानों के 6 माह का सरकार को विद्युत बिल माफ कर देना चाहिए, साथ ही इस संकट की घड़ी में बेरोजगारों को एकमुश्त रू 5000 का बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए और वित्तविहीन विद्यालयों के अध्यापकों एवं कर्मचारियों को भी समुचित आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहिए।
इसी के साथ अजय सोनी ने सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही सीमित आर्थिक सहायता राशि को नाकाफी बताते हुए इसे समुचित बढ़ाए जाने एवं प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने की मांग की ताकि इस संकट की घड़ी का लोग सहजता से सामना कर सके।
उन्होंने जल्द ही इस विषय पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए समुचित प्रयास एवं पहल करने की बात कही। साथ ही लोगों से भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की जनहित की मांगो पर समर्थन करने का आग्रह किया।