सराय अकिल ई ओ का कोरोना क़ो मात देने के लिए क़ी शानदार पहल

घर घर क़ो कराया जा रहा है सेनेटाइज़
कस्बे के लोगों ने क़ी खूब क़ी प्रशंसा 
करारी कौशाम्बी। आदर्श नगर पंचायत सराय अकिल के अधिशाषी अधिकारी लाल जी यादव ने कस्बे के हर वार्ड मे लगे कर्मी क़ो सचेत कर दिया है हमें किसी भी तरह कोरोना जैसी बीमारी क़ो खात्मा करना है ! इसके लिए कुछ भी बने करना है धन क़ी कमी नहीं होने पाएगी ठीक इसी के उपरांत एक बैठक मे यह फैसला लिया गया क़ी सराय क्षेत्र मे हर घर गली कूंचे नहीं बचना चाहिए सेनेटाइज़से जो नगर के कर्मियों ने अमल करते हुवे कस्बे के एक एक गली गली मे घूम कर नाली सड़क , घर आदि जगह सेनेटाइज़ करने से पीछे नहीं रहे हैँ और गली क़ो सफाई से झमाझम कर दिया जा रहा है जिससे आने जाने वाले राह गीर ई ओ क़ी इस शानदार पहल से काफी प्रसन्न नज़र आरहे हैँ ! इसके लिए ई ओ लालजी यादव ने वार्ड मे घूमकर कार्य करते हैँ उन्हे और पुलिस अधिकारी जो सराय अकिल क्षेत्र मे कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए बार्डर पर लग कर सुरक्षा कर रहे हैँ उनके लिए हैण्ड ग्लब्स , मास्क वितरित किए और सँभव मदद करने का दावा भरा है ! बता दें कि अधिशाषी अधिकारी लालजी यादव का पहले से भी लोगों क़ी मदद करने का जज्बा देखा गया है ! उन्होने अपने लिपिक क़ो आदेश क़िया है जो भी मजदूर है उनकी सूची तलब कर उनके खाते मे 1000का धन देने का पहले ही कह चुके हैँ और बहुत से मजदूर आदि के खाते मे धन भी भेज वा दिया है ! यहीं नहीं उन्होने अपने क्षेत्र मे किसी भी गरीब क़ो भूके ना सोने का जिम्मा लिया जो बराबर किसी ना किसी ढंग से उनकी जरूरत और खाने के समान क़ी व्यवस्था क़ी जा रही है ! इसी के साथ आगाह क़िया है कि किसी भी कीमत पर कोई बाहरी ना आने पाए और आए भी तो फौरन नगर पंचायत क़ो सूचना दो संबंधित या थाने मे जिससे उसे क्वारन्टीन मे रख कर खुद बचे और उसके परिवार क़ो बचाने का काम करें वार्ड के विभिन्न जगह मे सेनेटायजर कराया गया नगर अध्यक्ष शिव दानी ने वार्ड के सभी गरीब लोगों क़ो अपने निजी धन से गुप्त दान करते हुवे उनके घर खाने के भोजन क़ी व्यवस्था क़ी इसी के साथ सभी क़ो कोरोना से बचने के लिए घर मे ही रहने के लिए अपील क़ी और कोई नया आदमी या औरत बाहर से आय तो उसे तुरंत सूचना दो जिससे उनकी जांच कराकर अपने क्षेत्र क़ो महफूज क़िया जा सके ! वहीं वरिष्ठ लिपिक  वार्ड मे घूम घूम कर पूरे वार्ड मे सेनेटाईज व दवा का भी छिड़काव कराया जा रहा है ! और सफाई पर पूरी पैनी नज़र बनाए हुवे हैँ कस्बे मे इस पहल से कस्बे के लोग काफी खुश और सराहनीय कार्य के लिए उत्सुक नज़र आए।