लखनऊ। आज श्री कृष्णा फाउंडेशन (समाज सेवी संस्था) ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने बताया कि भारत को सबसे बड़ा संविधान देने वाले बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी ही थे। समाज में भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले अम्बेडकर जी हम सब के प्रेणाश्रोत हैं। आज बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 129वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए सभी देशवासियों से निवेदन करते हुए कहना चाहता हूं कि आज भारत के प्रधानमंत्री मा0श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन को 3 मई तक आगे बढ़ा दिया है। जिसे सभी देशवासियों को पूरी ईमानदारी एवं सावधानी पूर्वक निभाना होगा। आपको अवगत कराते चलें कि यदि ऐसा न किया तो दूसरे देशों की तरह भारत भी कोरोना जैसी महामारी को झेलता रहेगा। हम सब को एक साथ मिलकर सावधानी से इस महामारी से लड़ना होगा क्योंकि आइसोलेशन में मरीज को अकेले ही रहना पड़ता है, ना तो कोई देखने पहुंचेगा, न ही आप किसी को देख पाएंगे । इसलिए अपने घर पर रहें सुरक्षित रहें। मास्क का प्रयोग करते हुए एक दूसरे से दूरी बनाए रखेने में सब की भलाई है।
श्री कृष्णा फाउंडेशन ने संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉ आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि