सिलेण्डर में लगी आग दो महिलाये झुलसी

खाना बनाते वक्त कोखराज क्षेत्र में लीकेज सिलेंडर में लगी आग।


कोखराज क्षेत्र में फिर हुआ इंडियन ऑयल कम्पनी के गैस सिलेंडर से हादसा।


कोखराज, कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के लीकेज होने से आग लग गयी देखते देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया हादसे में घर की दो महिलाएं झुलस गई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना पाकर कोखराज पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गयी और बचाव राहत कार्यो में लगी रही ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गयी है


जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव में तारा चन्द्र के घर की महिलाएं गैस सिलेंडर के चूल्हे में खाना बना रही थी घटना शुक्रवार की है अचानक चूल्हे की आग सिलेंडर ने पकड़ ली जिससे तेज लपटों के साथ सिलेंडर जलने लगा देखते देखते बिकराल आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया इस हादसे में शिवानी मौर्य 16 वर्ष पुत्री तारा चंद्र व चन्द्र कली 45 वर्ष  पत्नी राज कुमार लीकेज सिलेंडर से बुरी तरह झुलस गयी है जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है जहाँ हालत गम्भीर बताई जाती है हादसे में घर गृहस्थी भी खाक हो गयी है  इंडियन ऑयल कम्पनी का सिलेंडर बताया जाता है इसके पहले बीते दिनों अझुवा में भी इंडियन ऑयल के गैस सिलेंडर में लगी आग से झुलसे दो लोगो की मौत हो चुकी है।