ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा महिला की मौके पर मौत

हादसे में बच्चो समेत चार लोग घायल इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल


करारी, कौशांबी। पूरे देश में लॉक डाउन के बाद गरीबों के पास रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हुआ इस संकट को दूर करने के लिए पश्चिम सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्रम अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर बाइक से करारी थाना क्षेत्र के पिपरकुंडी गांव स्थिति एक ईट भट्ठे में मजदूरी करने परिवार को लेकर बाइक से जा रहे थे


जैसे ही बाइक सवार करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा चौराहे के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे सरकारी खाद्यान्न से लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया इस हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और हादसे में मौके पर बाइक सवार की पत्नी सुमन की मौत हो गई है बाइक में विक्रम और उनके छोटे-छोटे बच्चे थे इस हादसे में घायल हो गए हैं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।