उत्तर प्रदेश सरकार ACS होम अवनीश अवस्थी का बड़ा बयान

लखनऊ। CM ने  समीक्षा बैठक की कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए। 



कोरोना की जंग में मेडिकल टीम रहे संक्रमण मुक्त,PPE किट के प्रयोग के लिए भी दिए गए निर्देश। 


अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट का सही से ही डिस्पोजल प्लाज्मा थैरपी को दिया जाए बढ़ावा।


जो भी प्रदेश में वापस आ रहे है उनको अनिवार्य रूप से क़वारन्टीन में रखा जाए।


19 नोडल अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर भी काम शुरू किया जाए,औद्योगिक इकाइयों में शुरू हुए काम में सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाए पालन।


होम डिलीवरी पर भी रखी जाए निगरानी सेल्टर होम की नियमित रूप से सफाई हो पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाए। 


बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम न हो सोशल मीडिया पर ध्यान रखने के दिये गए है निर्देश श्रमिको को रोजगार देने के संबंध में भी हुई समीक्षा।  


लॉक डाउन में 31000 वाहन सीज हुए है हॉट स्पॉट एरिया में भी लगातार हो रही चेकिंग,दूसरे प्रदेशों से लौट रहे लोगों को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है।


 3 करोड़ 20 लाख कार्डो पर राशन वितरण हुआ पूरा ,5445 गेहू क्रय केंद्र पर गेहू खरीदा जा रहा है।



निर्माण कार्य मे यूपीडा 10 हज़ार से अधिक श्रमिको के साथ काम कर रहा है ,PWD , पंचायती राज , ग्राम विकास , सिंचाई विभाग में काम शुरू ही चुके है।


 प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज -1843
एक्टिव मरीज की संख्या - 1525
 289 मरीज हो चुके है डिचार्ज 
29 लोगो की हुई है मौत -PS हेल्थ !!