उत्तरप्रदेश में फेस मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

फेस मास्क न होने पर ऐसे करे बचाव


लखनऊ।  उत्तरप्रदेश में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया‌ है मास्क न होने की दशा में विकल्प भी बताये गये है। जिसमे कभी भी उपयोग किया हुआ फेस कवर मुहं, नाक ढकने मे प्रयुक्त होने वाला  गमछा, दुपट्टा, मफरल आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किये बिना न किया जाए।बिना फेस मास्क के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है और इस आदेश को ना मानने वालो पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है