विधायक द्वारा लगातार किया जा रहा है भोजन वितरण

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संकल्प के साथ आज पुनः पने विधानसभा की चिंता करते हुए लॉक डाउन में अपने मंडल अध्यक्षों व सेक्टर संयोजकताओं और बूथ के अध्यक्षों के माध्यम से डेली दिहाड़ी करने वाले गरीब परिवार को लंच का पैकेट उनके घरों पर प्रत्येक व्यक्ति को अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जगह-जगह पर पहुंचाया और संकल्पित होते हुए कहा कि मेरे साथियों आप सब मायूस मत होना इस लॉक डाउन के चलते मैं प्रत्येक दिन आपके घर पर भोजन पहुंचाने का काम करूंगा किसी भी परिवार को भूखा नहीं सोने दूंगा यह मेरा संकल्प है मेरी पूरी विधानसभा मेरा परिवार है।


नगर पालिका परिषद भरवारी में अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र के चिन्ह किए हुए प्रत्येक वार्ड में घर-घर भोजन विवेक श्रीवास्तव के माध्यम से पहुंचाया गया मूरतगंज मंडल के अध्यक्ष मनोज शुक्ला जी द्वारा क्षेत्र के गांव में चिन्हित कर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया और काजू के मंडल अध्यक्ष राममिलन चौधरी जी द्वारा व ग्राम प्रधान अशरफपुर पुष्पलता द्वारा मरधारा, अशरफपुर, बीरनपुर, पंसौर,बिराहीबाद में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया चायल के मंडल अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल के द्वारा बलीपुर टाटा बादशाहपुर रहौनी ,कटरा गांव आदि गांव में चिन्हित कर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। सरायअकिल में उमेश केसरवानी  व गोलू केसरवानी नेवादा में दुर्गेश नंदन मिश्र के माध्यम से बसुहार, बसी राम का पूरा बैरागीपुर में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया।