10 वर्ष पहले हुए एफटीए समझौते पर पुनर्विचार के लिए आसियान देश तैयार


दस साल पहले हुए एफटीए समझौते पर पुनर्विचार के लिए आसियान देश तैयार हो गए हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि सरकार ने एक अध्ययन में पाया कि दस साल पहले लागू हुए मुक्त व्यापार समझौते में हमें बहुत अधिक फायदा नहीं हुआ।
 

इसके बाद आसियान देशों से इस समझौते पर दोबार विचार करने के लिए बातचीत शुरू की थी जिसके लिए आसियान देश तैयार हो गए हैं। उन्हाेंने कहा, सरकार सीमा शुल्क प्रक्रियाओं, व्यापार उदारीकरण और डाटा आदान-प्रदान जैसे कई मुद्दों पर आसियान देशों के साथ बात करेगी और सुुनिश्चित करेगी कि इस समझौते में भारतीय बाजारों और घरेलू कंपनियों को नुकसान न हो।

साथ ही उन्होंने बताया कि कॉफी बोर्ड निर्यात के लिए भारतीय ब्रांड तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है।
 

स्टार्टअप्स के मुफ्त आवेदन के लिए विशेष पैनल


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्टार्टअप का मुफ्त आवेदन की सुविधा देने के लिए 1031 समन्वयकों का पैनल तैयार किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि स्टार्टअप पेटेंट के लिए शुल्क में 80 फीसदी और ट्रेडमार्क के लिए आवेदन शुल्क में 50 फीसदी तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 1630 पेटेंट आवेदनों के लिए 80 फीसदी और 2895 ट्रेडमार्क आवेदनों को 50 फीसदी की छूट दी गई है। गोयल ने यह भी बताया कि 10 हजार करोड़ रुपये वाले फंड ऑफ फंड्स कोष से स्टार्टअप के लिए अब तक कुल 700 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image