10 वर्ष पहले हुए एफटीए समझौते पर पुनर्विचार के लिए आसियान देश तैयार


दस साल पहले हुए एफटीए समझौते पर पुनर्विचार के लिए आसियान देश तैयार हो गए हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि सरकार ने एक अध्ययन में पाया कि दस साल पहले लागू हुए मुक्त व्यापार समझौते में हमें बहुत अधिक फायदा नहीं हुआ।
 

इसके बाद आसियान देशों से इस समझौते पर दोबार विचार करने के लिए बातचीत शुरू की थी जिसके लिए आसियान देश तैयार हो गए हैं। उन्हाेंने कहा, सरकार सीमा शुल्क प्रक्रियाओं, व्यापार उदारीकरण और डाटा आदान-प्रदान जैसे कई मुद्दों पर आसियान देशों के साथ बात करेगी और सुुनिश्चित करेगी कि इस समझौते में भारतीय बाजारों और घरेलू कंपनियों को नुकसान न हो।

साथ ही उन्होंने बताया कि कॉफी बोर्ड निर्यात के लिए भारतीय ब्रांड तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है।
 

स्टार्टअप्स के मुफ्त आवेदन के लिए विशेष पैनल


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्टार्टअप का मुफ्त आवेदन की सुविधा देने के लिए 1031 समन्वयकों का पैनल तैयार किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि स्टार्टअप पेटेंट के लिए शुल्क में 80 फीसदी और ट्रेडमार्क के लिए आवेदन शुल्क में 50 फीसदी तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 1630 पेटेंट आवेदनों के लिए 80 फीसदी और 2895 ट्रेडमार्क आवेदनों को 50 फीसदी की छूट दी गई है। गोयल ने यह भी बताया कि 10 हजार करोड़ रुपये वाले फंड ऑफ फंड्स कोष से स्टार्टअप के लिए अब तक कुल 700 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं।

Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन