चुनाव बाद गठबंधन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम दखल नहीं दे सकते : महाराष्ट्र


उच्चतम न्यायालय ने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता प्रमोद पंडित जोशी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें चुनाव बाद गठबंधन को रद्द करने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बने गठबंधन को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन को लेकर कहा कि लोकतंत्र में अदालत चुनाव बाद गठबंधन के क्षेत्र में दखल नहीं दे सकती।


अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा, 'लोकतंत्र में हम राजनीतिक दलों के दूसरे दलों से गठबंधन के अधिकार में कांटछांट नहीं कर सकते। हमसे उन क्षेत्रों में जाने की उम्मीद न करें जहां न्यायालय का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है। राजनीतिक दलों को अपने किए गए वादों को पूरा करना होगा। हम उम्मीद करते हैं कि पार्टियां अपने वादे को निभाएंगी लेकिन अगर किसी कारण से ऐसा नहीं करते हैं तो हम इसपर कुछ नहीं कर सकते हैं।'

न्यायमूर्ति एनवी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि संवैधानिक नैतिकता और राजनीतिक नैतिकता भिन्न होती हैं। पीठ ने कहा, 'लोकतंत्र में हम राजनीतिक दलों के दूसरे दलों से गठबंधन के अधिकार में कटौती नहीं कर सकते।'


 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image