लैपटॉप में ब्लास्ट से फ्लैट में लगी भीषण आग, लपटों से घिरा इंजीनियर तो खुली नींद, फिर बचाई अपनी जान


राजनगर एक्सटेंशन की रीवर हाईट्स सोसायटी में लैपटॉप में लगी आग पूरे फ्लैट में फैल गई। फ्लैट में सो रहे नेटवर्किंग इंजीनियर ने बालकनी से निकलकर दो पिलर के बीच खड़े होकर शोर मचाया। जिसके बाद गार्ड ने दमकल विभाग को सूचना दी दमकल कर्मियों ने रस्सी से नीचे उतारकर इंजीनियर की जान बचाई और आग पर काबू पाया। रीवर हाईट्स सोसायटी में पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहने वाले राहुल सिंह नोएडा सेक्टर-62 स्थित नेटवर्किंग बेस्ड एक कंपनी में इंजीनियर हैं।




 




सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राहुल सोमवार रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थे। कंपनी से आने के बाद वह फ्लैट पर आकर लैपटॉप पर काम करने लगे। काम खत्म होने पर लैपटॉप शट डाउन करने की बजाय स्लीपिंग मोड में लगाकर सो गए। सुबह को टीचर पत्नी स्कूल चली गईं, जबकि राहुल सोते रहे। इसी बीच अचानक लैपटॉप में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गई।





 

इंजीनियर ने दिखाई समझदारी
आग की लपटों से घिरने पर इंजीनियर की नींद खुली। सीएफओ का कहना है कि समझदारी दिखाते हुए इंजीनियर बालकनी के बाहर निकले और दो पिलर के बीच में खड़े होकर शोर मचा दिया।




सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों ने दमकल को सूचित कर आग बुझाने के उपकरणों से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने रस्सी से इंजीनियर को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई और आग पर काबू लिया। लेकिन तब तक फ्लैट में रखा सामान पूरी तरह जल चुका था।










 






Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image