रेल यात्रियों को बड़ी राहत, बुधवार से फिर चलेगी 2 वर्ष से रद्द -सहारनपुर पैसेंजर


पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर बुधवार(27 नवंबर) से फिर से चलने जा रही है। यह ट्रेन बीते दो साल से रद्द चल रही थी। यात्रियों की सहूलियत के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने इसे फिर चलाए जाने का फैसला किया है।
 

यह ट्रेन अब लखनऊ से रात को आठ बजकर 10 मिनट पर चलेगी, जो अगले दिन शाम को पांच बजकर 35 मिनट पर रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन सहारनपुर के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह सहारनपुर से लखनऊ के लिए यह ट्रेन सुबह आठ बजे चलेगी।

रुड़की स्टेशन पर यह नौ बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर ने अमर उजाला को बताया कि लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर के यात्रियों की मांग पर मंडल रेल प्रबंधक  तरुण प्रकाश ने ट्रेन का संचालन शुरू कराया है। ट्रेन लखनऊ-सहारनपुर रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुककर चलेगी।


इन शहरों के यात्रियों को मिलेगी राहत



सहारनप़ुर से नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लक्सर, बलियाखेड़ी, सुनेहटी खड़खड़ी, चुडियाला, इकबालपुर, रुड़की, ढंड़ेेरा, लंढौरा, डोसनी, रायसी, बालावाली, चंदोक, फजलपुर आदि स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से खास तौर पर सुविधा होगी।

 

ट्रेन चलने से यात्री भी खुश हैं। उन्होंने राहत पाई है। लक्सर निवासी राजू अरोड़ा, देशराज, रुड़की निवासी सन्नी, राजकुमार, नौशाद, उसमान आदि ने लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन के चलाए जाने पर खुशी जताई।



Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन