रेल यात्रियों को बड़ी राहत, बुधवार से फिर चलेगी 2 वर्ष से रद्द -सहारनपुर पैसेंजर


पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर बुधवार(27 नवंबर) से फिर से चलने जा रही है। यह ट्रेन बीते दो साल से रद्द चल रही थी। यात्रियों की सहूलियत के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने इसे फिर चलाए जाने का फैसला किया है।
 

यह ट्रेन अब लखनऊ से रात को आठ बजकर 10 मिनट पर चलेगी, जो अगले दिन शाम को पांच बजकर 35 मिनट पर रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन सहारनपुर के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह सहारनपुर से लखनऊ के लिए यह ट्रेन सुबह आठ बजे चलेगी।

रुड़की स्टेशन पर यह नौ बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर ने अमर उजाला को बताया कि लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर के यात्रियों की मांग पर मंडल रेल प्रबंधक  तरुण प्रकाश ने ट्रेन का संचालन शुरू कराया है। ट्रेन लखनऊ-सहारनपुर रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुककर चलेगी।


इन शहरों के यात्रियों को मिलेगी राहत



सहारनप़ुर से नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लक्सर, बलियाखेड़ी, सुनेहटी खड़खड़ी, चुडियाला, इकबालपुर, रुड़की, ढंड़ेेरा, लंढौरा, डोसनी, रायसी, बालावाली, चंदोक, फजलपुर आदि स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से खास तौर पर सुविधा होगी।

 

ट्रेन चलने से यात्री भी खुश हैं। उन्होंने राहत पाई है। लक्सर निवासी राजू अरोड़ा, देशराज, रुड़की निवासी सन्नी, राजकुमार, नौशाद, उसमान आदि ने लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन के चलाए जाने पर खुशी जताई।



Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image