सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 - अभियान 2 दिसम्बर से

एटा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभा कक्ष में सघन मिशन इन्द्रधनुष-2.0 कार्यक्रम के तहत प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर 'मीडिया वर्कशाप आयोजित की गयी। इस अवसर पर एसीएमओ अधिकारी डा. रामसिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण में छूट गये 0 से 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को सर्वे के आधार पर चिन्हित कर पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाना है जिसके लिए जनपद के समस्त आशाओं द्वारा घर-घर जाकर 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का हैड काउंट सर्वे निर्धारित प्रारूप पर किया गया एवं जिसके आधार पर (अलीगंज और जैथरा) दोनों ब्लाकों में 1499 गर्भवती महिलाएं और 6255 बच्चें टीकाकरण से वंचित रह गए थे तथा सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण से वंचित रह चुके गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 4 माहों माह के प्रथम सोमवार से 7 कार्य दिवसों में (बुधवार और शनिवार को छोडकर) 2 दिसंबर, 6 जनवरी 2020, 3 फरवरी 2020, 2 मार्च 2020 से संपादित किया जाना है। अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए जनपद एवं ब्लाक स्तर पर डब्लूएचओ एवं यूनीसेफ के सहयोग से प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, कार्यक्रम प्रबन्धकों, एएनएम, आशा कार्यकत्रियों एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, आई0सी0डी0एस0, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग सहित अनेक सरकारी विभागों तथा प्रशासन के समन्वय के साथ आगे की सभी गतिविधियों एवं टीकाकरण का कार्य सम्पन्न किया जाएगा। टीकाकरण में किसी भी प्रकार के प्रतिरोध को दूर करने हेतु सम्बंधित सभी सरकारी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित समाज के सभी प्रभावशाली व्यक्तियों धर्मगुरुओं का सहयोग भी लिया जाएगा।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image