यमुना तराई इलाके की मल्लाहो ने मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन एडीएम को सौंपा ज्ञापन,  सांसद ने भी दिया आश्वासन

कौशाम्बी। यमुना तराई इलाके के गरीब मल्लाहो ने अपनी रोजी रोटी को लेकर शुक्रवार को मुख्यालय स्थित डायट मैदान में धरना प्रदर्शन करते हुए पहले अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, इसके बाद सांसद विनोद सोनकर से मुलाकात कर उनको भी अपना दर्द सुनाया तो उन्होंने भी उन्हें समस्या से निदान दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
 यहां बताना जरूरी होगा यमुना तराई इलाके के मल्लाहओं का आरोप है कि इस बार यमुना मे मछली का पट्टा कर दिया गया है ऐसे में बड़े-बड़े जो पट्टा धारक हैं वह लोग हम गरीबों का शोषण कर रहे हैं । पहले होता था कि हम मछली निकालने के बाद उसे बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन अब हालात यह है कि यदि मछली निकाले तो पट्टा धारक को ही मछली देना होगा वह भी ओने पौने दाम पर ऐसे में उनके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा इसे लेकर शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य अश्वनी द्विवेदी की अगुवाई में गरीब मल्लाहो ने धरना प्रदर्शन मुख्यालय में करते हुए अपर जिलाधिकारी को समस्याओं से भरा ज्ञापन सौंपा और यमुना तराई में मछली पट्टा को निरस्त कराए जाने की मांग की। उधर कौशाम्बी सासँद विनोद सोनकर से भी गरीबों ने मुलाकात की तो उन्होंने अफसरों से बात कर पट्टे को निरस्त कराए जाने का आश्वासन दिया है । बहरहाल सांसद के आश्वासन को पाकर तराई इलाके के गरीब मल्लाह वापस अपने घर चले गए हैं।


Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन