10 जनवरी तक बनवा लें आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड


अटल आयुष्मान योजना में जिन पात्र लाभार्थियों ने अभी तक अपना गोल्डन कार्ड नहीं बनवाया है, वे 10 जनवरी तक इसे हरहाल में बनवा लें। कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी के पास राशन कार्ड का होना जरूरी नहीं है।
 

व्यक्तिगत आईडी दिखा कर भी लाभार्थी किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। विशेष अभियान के तहत अब तक प्रदेश भर में 1.84 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। 

राज्य अटल आयुष्मान योजना के दायरे में प्रदेश के सभी परिवार शामिल हैं। योजना में गोल्डन कार्ड बनाने की सुस्त रफ्तार को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य अभिकरण ने 25 नवंबर से सभी जिलों में विशेष अभियान शुरू किया था।

इस अभियान में शिविर लगा कर अब तक 1.84 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। यह अभियान 10 जनवरी तक चलेगा। जिन लाभार्थियों ने वर्तमान समय तक कार्ड नहीं बनवाया है। वे अभियान की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक कार्ड बनवा सकते हैं।


 



सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत किसी भी पात्र लाभार्थी के पास राशन कार्ड नहीं है तो वे व्यक्तिगत आईडी से कार्ड बनवा सकता है। आईडी में लाभार्थी की पहचान के लिए माता-पिता का नाम होना चाहिए।

राज्य स्वास्थ्य अभिकरण का कहना है कि कोई भी सीएससी संचालक यदि राशन कार्ड के नाम पर गोल्डन कार्ड बनाने से मना करता है तो लाभार्थी अभिकरण के टोल फ्री नंबर 104 व 14555 पर संपर्क कर सकता है। 

गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड जरूरी नहीं है। यदि परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं है तो वे व्यक्तिगत आईडी से कार्ड बनवा सकता है। व्यक्तिगत आईडी में लाभार्थी की पहचान के लिए माता-पिता का नाम होना चाहिए।
 -डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक (प्रशासन) राज्य अटल आयुष्मान मिशन



Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image