3 फर्जी चेक लगाकर BSNL से 24 लाख की धोखाधड़ी, दिल्ली में सामने आया मामला


भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से फर्जी चेकों के जरिए 24 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने बीएसएनएल की ओर से तीन फर्जी चेक जारी कर पंजाब नेशनल बैंक से रकम निकाल ली।


 

उधर बीएसएनएल ने उन नंबर के चेक एक कंपनी को जारी किए तो पीएनबी ने यह कहकर चेक कैश करने से मना कर दिया कि इन नंबरों के चेक पर पेमेंट पहले ही की जा चुकी है। अधिकारियों ने खातों की जांच की तो उसमें 24.25 लाख रुपये कम मिले। छानबीन के बाद मामले की शिकायत बाराखंभा रोड थाना पुलिस को दी गई। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक बीएसएनएल ने 21 नवंबर 2019 को एक टूरिज्म कंपनी को तीन चेक दिए थे। तीनों चेक की रकम एक लाख रुपये से भी कम थी। कंपनी ने तीनों चेक को बैंक में डाला तो वह क्लीयर नहीं हुए। बैंक ने पेमेंट करने से मना करते हुए कहा कि इन चेक नंबर पर पहले ही पेमेंट की जा चुकी है। 

बीएसएनएल अधिकारियों से शिकायत की गई तो खाते की जांच में पता चला कि इन तीन फर्जी चेकों से आठ-आठ लाख रुपये निकाले गए थे। कुल रकम 24.25 लाख रुपये थी। गड़बड़ी का पता चलते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

जांच के दौरान पुलिस तो पता चला कि बीएसएनएल की ओर से 21 नवंबर को चेक जारी किए गए थे, जबकि एक फर्जी चेक से 26 नवंबर को रकम निकाली गई। ऐेसे में बैंक ने असली चेक की पेमेंट देने से क्यों मना किया, इसकी जांच की जा रही है। 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image