आग लगने से गिरी झोपड़ी, पिता-पुत्र दबे, जलने से दोनों की मौत


दाखा के प्रेम नगर में सोमवार देर रात एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जब तक लोग आग बुझा पाते तब तक झोपड़ी में सो रहे पिता-पुत्र की जलकर मौत हो गई। थाना दाखा पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस झोपड़ी में आग के कारणों की जांच कर रही है। 


 

जानकारी के अनुसार नारायण (36) मजदूरी करता था। उसने प्रेम नगर में एक खाली जगह पर अपनी झोपड़ी बना रखी थी। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी खगडिय़ा (बिहार) बेटी को लाने चली गई थी। इस दौरान पिता और पुत्र रोशन (13) घर में थे। सोमवार की रात को लगभग दस बजे सब कुछ सामान्य था। दोनों पिता पुत्र झोपड़ी में सो रहे थे। रात 11 बजे अचानक झोपड़ी से आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। 

आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे जिसके हाथ में जो मिला उससे आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आग लगने के कारण झोपड़ी गिर गई और इसमें पिता-पुत्र दोनों दब गए। जब तक लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, वह बुरी तरह से जल चुके थे।

मामले की जांच कर रहे एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि झोपड़ी के अंदर मोमबत्ती या फिर कुछ अन्य चीज जल रही थी। जिससे पूरी झोपड़ी में आग लग गई। आसपास के लोगों से  पूछताछ में पता चला है कि इनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं थी। फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी के आने की इंतजार कर रही है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image