आठ राज्यों में रेड अलर्ट, फ्लाइट-ट्रेनें प्रभावित

त्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का कहर जारी, कोहरे के कारण दिल्ली एनसीआर में दृश्यता शून्य, आठ राज्यों में रेड अलर्ट, फ्लाइट-ट्रेनें प्रभावित


नए साल में बारिश का अनुमान, दो जनवरी को पड़ सकते हैं ओले
मौदानी इलाकों में रविवार को मिली मामूली राहत, दुश्वारियां कायम
कई राज्यों में तापमान तीन डिग्री, -40 डिग्री रहा लीपूपास में पारा


नई दिल्ली ।    उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का कहर जारी है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में ज्यादातर जगहों पर तापमान शून्य से तीन डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर दृश्यता शून्य हो गई है। मौसम विभाग ने रविवार को आठ राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भीषण सर्दी को लेकर चेतावनी जारी की गई। वहीं, उत्तर प्रदेश में ठंड से 68 लोगों की मौत हुई है। घने कोहरे के चलते उत्तरी रेलवे की 30 ट्रेनें  देरी से चल रही हैं। कोहरे का सितम विमानों पर भी देखा जा रहा है, तीन फ्लाइट्स को दिल्ली से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है। लेकिन अभी तक किसी फ्लाइट्स को रद्द नहीं किया गया है। दिल्ली हवाईअड्डे पर कोहरे के चलते सामान्य परिचालन प्रभावित हुआ है। विमान पट्टी पर कम दृश्यता के चलते विमानों के आगमन और प्रस्थान पर इसका असर देखा जा सकता है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  अनुमान है कि एक से दो जनवरी के बीच यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है। रविवार को न्यूनतम पारे में कुछ समय बढ़ोतरी दिखी पर दुश्वारियां कायम रहीं। हवाओं के रुख में बदलाव के चलते सोमवार से उत्तर-पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। दिल्ली में लगातार 16वें दिन भी शीत लहर जारी रही। इसने 118 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले, दिसंबर 1997 में लगातार 13 दिन तक दिल्ली में शीतलहर चली थी। उधर, 1901 में सर्दी ने दिसंबर महीने में इसी तरह कहर बरपाया था। नए साल में एक से तीन जनवरी तक रात के वक्त हल्की बारिश और दो जनवरी को ओलावृष्टि का अनुमान है। रविवार को हवा की दिशा बदली तो तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। सुबह से ही हवा पूर्व से बह रही थी। इसके बाद भी पूरे दिन ठिठुरन की स्थिति रही। लोदी रोड पर न्यूनतम तापमान 2.8, पालम में 3.2, सफदरजंग में 3.6, जबकि आया नगर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम में घने कोहरे की वजह से विमान सेवा प्रभावित हुई। दूसरी तरफ, कोहरे का असर ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ा।सोमवार सुबह भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को हवा की रफ्तार बढ़ेगी। नए साल में एक से तीन जनवरी के दौरान रात के वक्त हल्की बारिश होगी। दो जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में ओलावृष्टि हो सकती है। कोहरे का प्रभाव लगातार कुछ दिन बने रहने का अनुमान है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image