अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से सिकरोढा गांव में शिविर का आयोजन, मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने सम्पादित कार्यों के विषय में दी जानकारी

भगवानपुर । आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, हरिद्वार द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ग्राम सिकरोढा विकासखण्ड भगवानपुर में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती ममता राकेश मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर उपस्थित रही। सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हरिद्वार गुलशेर अली द्वारा उक्त शिविर में विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री हुनर योजना, उच्च शिक्षा हेतु मौलाना आजाद ब्याज मुक्त ऋण योजना, कब्रिस्तान की चाहर दीवारी, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में निर्माण कार्य योजना, अल्पसंख्यक विकास निधि, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेघावी बालिका प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के विषय में लोगों को जानकारी दी गई है।  मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने ग्राम सिकरोढा में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य, अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ ग्राम पंचायत सिकरोढा में 50 हैण्डपम्पों की स्थापना, ग्राम के सरकारी विद्यालयों में कम्प्यूटर कक्षों के निर्माण हेतु कहा गया। इसके साथ ही मा0 विधायक द्वारा अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पादित कार्यों के विषय में शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया।  कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डाॅ0 बी0सी0 कर्नाटक, नसीम अहमद ग्राम प्रधान सिकरोढा विशिष्ट अतिथि के रूप तथा सुभान पूर्व प्रधान, मजाहिर हसन, अजीम मिर्जा, मुजम्मिल एवं कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हरिद्वार के कार्मिक आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 344 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image