अर्थव्यवस्था को साल के आखिरी दिन को लगा बड़ा झटका, कोर सेक्टर की ग्रोथ 1.5 फीसदी गिरी


साल के आखिरी दिन अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर माह में कोर सेक्टर की ग्रोथ गिरकर (-)1.5 फीसदी रह गई। इससे पहले अक्तूबर माह में कोर सेक्टर की ग्रोथ -5.8 फीसदी रही थी। 


नवंबर में यह रहा हाल


नवंबर महीने में कोयला उत्पादन -2.5 फीसदी रहा, जो कि अक्तूबर में -17.6 फीसदी रहा था। वहीं बिजली उत्पादन -5.7 फीसदी रहा जो कि अक्तूबर माह में -12.2 फीसदी रहा था। अक्तूबर माह में सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे तगड़ा झटका कोयला क्षेत्र को लगा है जिसमें उत्पादन में 17.6 फीसदी की कमी दर्ज की गई। वहीं, कच्चे तेल के उत्पादन में 5.1 फीसदी और प्राकृतिक गैस में 5.7 फीसदी की कमी आई। वहीं सीमेंट के उत्पादन में 7.7 फीसदी, इस्पात में 1.6 फीसदी और विद्युत में 12.4 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

एकमात्र उर्वरक क्षेत्र के उत्पादन में सालाना आधार पर 11.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं रिफाइनरी उत्पादों में महज 0.4 फीसदी वृद्धि रही, जबकि बीते साल समान महीने में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी रही थी।

यह होते हैं कोर सेक्टर की इंडस्ट्री


कोर सेक्टर में मुख्यतः आठ इंडस्ट्री शामिल होती हैं। यह हैं कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, स्टील, सीमेंट, बिजली, फर्टिलाइजर और रिफाइनरी उत्पाद। आईआईपी की गणना में इनका योगदान करीब 40.27 फीसदी रहता है। वैश्विक मोर्चे पर बिगड़ती स्थितियों के बीच निजी निवेश और उपभोक्ता मांग में सुस्ती से भारत की आर्थिक वृद्धि दर जून तिमाही में कम होकर पांच फीसदी पर आ गई है। यह पिछले छह साल की सबसे कम वृद्धि दर है।

अगस्त में, बिक्री में 15 महीनों में सबसे धीमी गति से विस्तार हुआ है। जिसका उत्पादन वृद्धि और रोजगार सृजन पर भी दबाव पड़ा है। इसके अलावा, कारखानों ने मई 2018 के बाद पहली बार खरीदारी में कमी की है।

राजकोषीय घाटे में दिखा सुधार


हालांकि राजकोषीय घाटे में सुधार देखने को मिला है। जुलाई-सितंबर तिमाही में यह जीडीपी का 0.9 फीसदी रहा जो कि पिछले साल की तिमाही में 2.9 फीसदी था। वित्त वर्ष के शुरुआती छह माह में छह माह में सरकार ने कुल 14.89 लाख करोड़ रुपये खर्च किए, वहीं सरकार को कुल 8.37 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। 
 







ANI
 

@ANI



 




 

Reserve Bank of India (RBI): India's Current Account Deficit (CAD) at US$6.3 billion (0.9% of GDP) in Q2 (July-September) of 2019-20 narrowed from US$19.0 billion (2.9% of GDP) in Q2 of 2018-19 & US$14.2 billion (2.0% of GDP) in the preceding quarter.






View image on Twitter










 


132 people are talking about this


 





पहले छह माह में सरकार को टैक्स से कुल 6.07 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई, वहीं टैक्स के अलावा सरकार को अन्य मदों से कुल 2.09 लाख करोड़ रुपये की आय हुई थी। 

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image