भीषण सर्दी में स्कूली बच्चों को राहत, 12वीं तक के स्कूल-कॉलेजों का बढ़ा अवकाश


आगरा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आम जनमानस बेहाल है। ऐसे में प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत दी है। भीषण सर्दी के प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से स्कूल-कॉलेजों का अवकाश बढ़ा दिया गया है। 


 

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबद्ध कालेजों व संस्थानों में शिक्षण कार्य बंद रखने का आदेश जारी किया है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. गिरजाशंकर शर्मा के मुताबिक कार्यालय खुलेंगे और परीक्षा कार्यक्रम भी यथावत रहेगा।

जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज के लिए एक जनवरी (बुधवार) का अवकाश घोषित किया है, वहीं गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश है। अब स्कूल शुक्रवार यानि तीन जनवरी को खुलेंगे। 

अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि नर्सरी से 12वीं तक संचालित सभी परिषदीय, अनुदानित, मान्यता प्राप्त, राजकीय, कान्वेंट, मिशनरीज स्कूल 1 जनवरी, 2020 को बंद रहेंगे। 



नववर्ष में हो सकती है बारिश


स्कूलों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन किए जाने का भी निर्देश दिया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरे और शीतलहर से राहत नहीं मिलने की संभावनाएं व्यक्त की हैं। नववर्ष पर सर्द हवाओं के साथ बारिश भी पड़ सकती है। 

सोमवार को रिकार्ड तोड़ने के बाद दिन और रात के तापमान में मंगलवार को बढ़ोतरी हुई, हालांकि दिन में पारा सामान्य से 9 डिग्री नीचे 13.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 4.9 डिग्री पर रहा। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को गरज चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। इन दोनों ही दिन कोहरा हल्का रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री तक बढ़ सकता है। 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image