बिल पास कराने को 1 लाख की घूस लेते धरे गए IAS अफसर, निलंबित


भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। IAS officer Binay Ketan Upadhyay arrested. सतर्कता विभाग के जाल में आइएएस अधिकारी विजय केतन उपाध्याय फंस गए हैं। राज्य सरकार के उद्यान विभाग के निदेशक विजय केतन उपाध्याय को सोमवार को एक लाख रुपए घूस लेते समय रंगे सतर्कता विभाग ने दबोचा है। एक आइएएस अधिकारी के घूस लेते हुए पकड़े जाने की घटना सरकारी अधिकारी महकमे में चर्चा का केंद्र बन गई है। एक व्यक्ति से बिल पास कराने के लिए वह एक लाख रुपए घूस ले रहे थे, तभी सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया।


सीएम ने आइएएस को किया निलंबित


घूस लेने के आरोप में सतर्कता विभाग द्वारा पकड़े गए 2009 बैच के आइएएस अधिकारी विजय केतन उपाध्याय को राज्य सरकार ने नौकरी से निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उद्यान कृषि विभाग के निदेशक उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि भ्रष्टाचार में शामिल किसी को भी को छोड़ा नहीं जाएगा। स्वच्छता ही सरकार का मुख्य स्तंभ है।


जानें, क्या है मामला


जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के मेरी सरकार योजना के आधार पर विभिन्न विभाग के कार्यकारिता को लेकर लोगों की राय लिए जाने के समय पता चला था कि उद्यान विभाग में बड़े पैमाने पर घूसखोरी की जा रही है। यहां तक कि इस घूसखोरी कारोबार में खुद निदेशक के भी शामिल होने की सूचना थी। इसके बाद उपरोक्त सूचना के आधार पर सतर्कता विभाग को उचित कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया था। पिछले 10 दिन से सतर्कता विभाग कृषि विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यान निदेशालय के ऊपर पैनी नजर रखे हुए था। हालांकि संदर्भ में अभी तक सतर्कता विभाग की तरफ से कोई सूचना जारी नहीं की गई है।


 

सतर्कता विभाग की टीम आईएएस अधिकारी उपाध्याय के घर एवं अन्य ठिकानों पर छापामारी कर रही है। विजय केतन के बालेश्वर स्थित घर एवं दफ्तर पर एक साथ छापामारी किए जाने की सूचना है। इसके साथ ही उपाध्याय के ससुर एवं भाई के घर पर भी सतर्कता विभाग की टीम ने छापामारी किया है। इस छापामारी के लिए कटक से दो अतिरिक्त टीम भेजी गई है।


गौरतलब है कि 2009 बैच के आइएएस अधिकारी विजय केतन उपाध्याय इससे पहले कालाहांडी, जगतसिंहपुर का जिलाधीश एवं जल संसाधन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव के तौर पर अपना दायित्व निभा चुके हैं। ऐसे में इतने बड़े वरिष्ठ अधिकारी के घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने की घटना ने वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चर्चा का केंद्र बन गई है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image