BJP के लिए उपलब्धियों से भरा रहा 2019, सदस्यों की संख्या 26 लाख के पार ; उत्तराखंड
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि वर्ष 2019 भाजपा के लिए शानदार उपलब्धियों भरा रहा। सांगठनिक मोर्चे पर पार्टी बूथ स्तर तक अपना मजबूत नेटवर्क तैयार किया और सदस्यों की संख्या 26 लाख के पार पहुंचाने में सफलता पाई।
 

नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का ये सिलसिला जारी है। इसके अलावा नगर निगमों और जिला पंचायतों पर भी भाजपा ने कब्जा किया और विधानसभा के उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की। भट्ट मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में वर्ष 2019 में पार्टी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दे रहे थे।

भट्ट ने कहा कि पार्टी ने पहली बार सहकारिता चुनाव में जीत दर्ज की। जिला पंचायत के 13 में से 11 अध्यक्ष पदों पर पार्टी का कब्जा रहा। सबसे अहम बात यह है कि 11 में से आठ जिला पंचायतों की कमान मातृशक्ति के हाथों में आई।


2020 में और मजबूती पर रहेगा जोर



निकाय चुनाव में सात नगर निगमों से पार्टी ने पांच पर जीत दर्ज कर अपने मेयर बनवाए। भट्ट ने कहा कि पहली बार भाजपा ने लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार पांचों सीटें जीतीं। इससे पहले कोई भी दल लगातार दो चुनाव में सभी सीटें नहीं जीत पाया।

विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी विजयी रही। उन्होंने इसका श्रेय पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को दिया। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन, सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स, बलजीत सोनी, दायित्वधारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट उपस्थित थे।

भट्ट ने कहा कि 2020 में पार्टी अपने नेटवर्क को और अधिक मजबूत और निचले स्तर तक ले जाएगी। पार्टी ने 250 मंडलों के गठन का लक्ष्य बनाया है। 230 मंडलों का गठन हो गया है और नए साल में 20 मंडलों का भी गठन हो जाएगा।



 

 

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image