CAA के खिलाफ PM मोदी-शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिरे तमिल लेखक


चेन्नई। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआइ) द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आयोजित एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में कथित भड़काऊ टिप्पणी करने के चलते एक तमिल लेखक विवादों में फंस गए।


भाजपा ने की तमिल लेखक नीलई कन्नन के खिलाफ कार्रवाई की मांग


भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने तमिल लेखक नीलई कन्नन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार को तिरुनेलवेली में आयोजित बैठक में कन्नन के कथित बयान वाला वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज कराया गया है।


कन्नन की टिप्पणी राष्ट्रीय अखंडता के खिलाफ


पार्टी के प्रदेश महासचिव केएस नरेंद्रन ने डीजीपी को अलग से एक आवेदन देकर लेखक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कन्नन की टिप्पणी राष्ट्रीय अखंडता के खिलाफ है और इससे सांप्रदायिक संघर्ष हो सकता है।


 

मुस्लिमों ने अब तक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की हत्या क्यों नहीं की


शिकायत में आरोप लगाया गया है कि लेखक ने उपस्थित लोगों से कहा कि 'वह हैरान हैं कि मुस्लिमों ने अब तक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की हत्या क्यों नहीं की है।'


कन्नन ने  किया असभ्य और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल


कन्नन तमिल साहित्यकार हैं और टेलीविजन पर साहित्य और विमर्श आधारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि आधे घंटे से ज्यादा के संबोधन में कन्नन ने असभ्य और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।