CM योगी से मिलने पहुंचे गोविंदा, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा


नई दिल्ली l बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में पूजा की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की। लगभग आधे घंटे तक चली बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के पूर्व सांसद गोविंदा ने उत्तर प्रदेश के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा से राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए कहा और पिछले दो वर्षों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में भी बतायाl


इसके अलावा उन्होंने गोरखपुर में रामगढ़ताल का भी उल्लेख किया, जो पर्यटन के दृष्टिकोण से बनाया गया है। योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा को कुंभ मेले के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और उन्हें एक किताब भेंट कीl इसका टाइटल 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ-2019।' हैंl लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी। गोविंदा ने ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ की 'समाधि' के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।





284 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं




गोविंदा शनिवार को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। गोविंदा बॉलीवुड के अपने जमाने के सुपरस्टार माने जाते हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैंl उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होती थींl उनकी फिल्मों के कारण कई एक्ट्रेस का करियर बना हैंl गोविंदा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने राम नाइकजैसे कद्दावर नेता के सामने चुनाव लड़कर उन्हें हरा दिया, इन दिनों गोविंदा बॉलीवुड में अपनी वापसी को लेकर बेकरार है और वह जल्द फिल्मों में वापसी कर सकते हैl ऐसे कयास लगाए जा रहे हैंl गोविंदा अपनी डांसिंग के लिए भी जाने जाते हैl उन्होंने कई शानदार गानों पर डांस किया हैंl जो दर्शकों को काफी पसंद आते थेl गोविंदा इन दिनों एक अच्छे मौके की तलाश कर रहे हैंl


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image