दिल्ली: अनधिकृत कॉलोनी पर सियासत हुई तेज, केजरीवाल बोले- झूठ बोल रही है भाजपा सरकार


अनधिकृत कॉलोनी के मुद्दे पर दिल्ली में सियासी जंग तेज हो गई है। जहां भाजपा का दावा है कि डीडीए ने अनधिकृत कॉलोनी को अधिकृत करने का काम शुरू कर दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा है भाजपा सफेद झूठ बोल रही है। इसे लेकर आप ने एक पोस्टर भी जारी किया है। इसमें सच और झूठ को प्रदर्शित किया गया है।
 

आप की तरफ से जारी पोस्टर में अनधिकृत कॉलोनियों के बारे में भाजपा का पर्दाफाश लिखा है। एक तरफ प्रधानमंत्री के फोटो के साथ अधिकृत किए जाने को झूठा बताया गया है तो दूसरी तरफ डीडीए की वेबसाइट को दिखाया गया है। इसमें प्रश्न नंबर-2 में पूछा गया है कि क्या यह अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण है? जवाब में लिखा है नहीं। यह न तो अनधिकृत कॉलोनियों का और न ही निर्मित क्षेत्र का नियमितीकरण है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा है कि भाजपा झूठ बोल रही है। डीडीए की वेबसाइट सच बोल रही है। अनधिकृत कॉलोनियां अधिकृत नहीं हो रही हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कच्ची कॉलोनियों पर भाजपा का झूठ बेनकाब हो गया है। डीडीए की वेबसाइट से सच उजागर हो गया है कि  कच्ची कालोनियों का भाजपा नियमितीकरण नहीं करने वाली है। भाजपा ने कच्ची कालोनियों को नियमित करने के होर्डिंग-बैनर लगाकर जनता के साथ धोखा किया है। डीडीए की वेबसाइट पर साफ लिखा है कि कच्ची कालोनियों और वहां बने मकान का नियमितीकरण नहीं हुआ है। दिल्ली के 40 लाख लोगों के साथ धोखा किया गया है। भाजपा को माफी मांगनी चाहिए।  


सिसोदिया ने क्या कहा?



पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस वार्ता में सिसोदिया ने कहा कि 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद रैली का आयोजन किया तब भी हमने कहा था कि वास्तव में यह धन्यवाद रैली नहीं बल्कि धोखा रैली है।

आप ने किया विकास
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में मुख्य रूप से दो कार्य होने थे। पहला कॉलोनियों को पक्का करने का और दूसरा कालोनियों में विकास का। कॉलोनियों को पक्का करने का काम केंद्र सरकार का था और विकास करने का काम दिल्ली सरकार का था। केंद्र सरकार ने केवल पोस्टर और बैनरों में काम किया। सच्चाई यह है कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का केंद्र सरकार का कोई प्लान ही नहीं है।

पुरी को धन्यवाद
सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का भी धन्यवाद किया। कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले दिल्ली की जनता के सामने भाजपा का झूठ बेनकाब कर दिया। 14 दिन बीत चुके हैं, भाजपा ने दिल्ली में 14000  होर्डिंग्स तो लगा दिए, परंतु एक भी आवेदन पक्की रजिस्ट्री का नहीं लिया गया है। वेबसाइट पर कुछ भी पता लिख दिया जाए, किसी नियमित कॉलोनी का पता भी लिख दिया जाए तो भी आपके पास एक वेबसाइट रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाता है।  



 

 

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image