दिल्ली : शरणार्थी कैंप में जन्मी बच्ची 'नागरिकता’ को मिला जन्म प्रमाण पत्र


नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के पारित होने के बाद मजनूं का टीला शरणार्थी कैंप में जन्मी बच्ची 'नागरिकता' के माता-पिता को उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने उसका जन्म प्रमाण पत्र सौंपा। इस अधिनियम के पास होने से इस कैंप में रह रहे लोगों में नागरिकता का अधिकार मिलने से बेहद खुशी है।


 

मजनूं का टीला शरणार्थी कैंप में कई शरणार्थी परिवार सालों से रह रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा हाल में जब नागरिकता संशोधन अधिनियम को पारित किया गया था। उसके बाद यहां रहने वाले दंपति आरती और ईश्वर के घर 24 नवंबर 2019 को एक बच्ची का जन्म हुआ।
 


नागरिकता का अधिकार मिलने की खुशी में दंपति ने अपनी बच्ची का नाम भी 'नागरिकता' रखा था। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश खुद कैंप में पहुंचे और बच्ची के माता-पिता को उसका जन्म प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र देने से पहले निगम ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image