दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के नाम से जाना जाएगा प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन


दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक और प्रगति मैदान का नाम बदल दिया है। अब मुकरबा चौक, शहीद विक्रम बत्रा चौक जबकि सुप्रीम कोर्ट के नजदीक मेट्रो स्टेशन जो अभी तक प्रगति मैदान के नाम से जाना जाता है, वह सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। वहीं, सरकार ने बदरपुर-मेहरौली रोड का नाम बदलकर आचार्य श्री महाप्रज्ञ मार्ग कर दिया है। मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी। 


इस फैसले पर खुशी जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मुझे बताते हुए बेहद खुशी है कि दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी के नाम पर रखने का फैसला लिया है। हमारे शहीदों की कुर्बानी से ही ये देश बना है... जय हिंद।"
 



होर्डिंग-ट्वीट करने से संतुष्ट नहीं होंगे दिल्लीवाले- सिसोदिया







वहीं, अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बीच सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी पर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों की कॉलोनियां पक्की हो जाए, तभी हम सभी संतुष्ट होंगे। हम बार-बार यही कह रहे हैं कि लोग कैसे संतुष्ट होंगे। लोग न तो ट्वीट करने से संतुष्ट होंगे और होर्डिंग्स लगाने से संतुष्ट होंगे। 

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने होर्डिंग्स लगाई थी कि वे कच्ची कॉलोनियों को पक्का कर रहे हैं। डीडीए की वेबसाइट का हवाला देते हुए बोले कि वेबसाइट पर लिखा है, यह कॉलोनियों का नियमितिकरण नहीं है और ना ही कॉलोनी के मकानों का नियमितिकरण है। अब उन्होंने (हरदीप पुरी) वेबसाइट पर दो लाइन की जगह 20 लाइन लिखवा दी हैं, लेकिन बात तो वही है। 

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आप कच्ची कॉलोनियों का नियमितिकरण कर रहे हो या नहीं कर रहे हो। अगर कर रहे हो, तो हां कह दो। स्पष्ट जवाब न मिलने से शक पैदा हो रहा है। वे तीन दिन से पूछ रहे हैं कि आपने जो सरकारी दस्तावेज में लिखा है कि यह अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितिकरण नहीं है। क्या यह सच है। वे खुल कर कुछ बोल नहीं रहे हैं। इसी बात से लग रहा है कि वे लोग दिल्ली की जनता को धोख दे रहे हैं। 

दिल्ली में गंदगी के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को डीडीए के अधिकारियों को बुलाकर पूछना चाहिए कि जगह-जगह कूड़े का ढ़ेर क्यों है? इससे दिल्ली और देश का नाम खराब हो रहा है। 



Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image