दिसंबर में ठंड ने तोड़ा 11 सालों का रिकॉर्ड, पड़ रही हाड़ गलाने वाली सर्दी


उत्तराखंड में साल 2019 जाते-जाते ठंड का भी रिकॉर्ड बना गया। दिसंबर के महीने ने पिछले 11 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अधिकतम तापमान दस से ग्यारह डिग्री सेल्सियस तक कम रहा।
 

दिसंबर में हुई बारिश ने भी 19 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा। इस साल 13 दिसंबर 2019 को 46.4 मिमी बारिश हुई। इतनी बारिश पिछले 19 वर्षों में दिसंबर के माह में नहीं हुई। वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2018 तक 23 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 13 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। दिसंबर 2019 में 23 से 30 दिसंबर तक तापमान ने नया रिकॉर्ड बनाया। अधिकतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।


 



अधिकतम तापमान दस से ग्यारह डिग्री सेल्सियस कम रहने के कारण हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने बेहाल कर दिया। सूर्यदेव के दर्शन भी एक सप्ताह के दौरान महज दो ही दिन हुए। कोहरे ने सर्दी और अधिक बढ़ा दी।

वर्ष 2001 से 2018 तक दिसंबर में बदरा भी झूम के नहीं बरसे। 13 दिसंबर 2019 को 46.4 मिली मीटर बारिश हुई। बारिश के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बारिश भी 19 वर्षों बाद हुई।



Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image