एचटेट 2019: बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कराई तो रुकेगा रिजल्ट,जाने हर जिले में कहां बने है केंद्र


हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नवंबर-2019 की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम जानने से पहले बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करानी होगी। यदि कोई बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से चूका तो बोर्ड की ओर से उसका परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।
 

30 दिसंबर से 2 जनवरी तक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगी। इसके लिए सभी 22 जिलों में केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिन अभ्यार्थियों की वेरिफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर जारी की गई है। केवल सूची में दिए गए अनुक्रमांक वाले परीक्षार्थियों द्वारा ही यह प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। इन परीक्षार्थियों को इनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर भी वेरिफिकेशन के लिए मैसेज भेजे गए हैं।

कई अभ्यार्थियों के मिस मैच हुए थे निशान
16 व 17 नवंबर को एचटेट लेवल-3, 2 और 1 की परीक्षा में सभी जिलों में आयोजित हुई थी। तीनों परीक्षा में कुल 284058 में से 259155 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। कई जगह बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं हो पाई थी तो कई अभ्यर्थियों का किन्हीं कारणों से अंगूठे के निशान मैच नहीं हुए थे।

विशेष परिस्थितियों में किसी भी केंद्र पर करवा सकते हैं वेरिफिकेशन
बोर्ड की ओर से सभी जिलों में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए विशेष तौर पर केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा बोर्ड मुख्यालय भिवानी में भी वेरिफिकेशन प्रक्रिया 5 जनवरी 2020 तक चलेगी। विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी किसी भी केंद्र पर व दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी अपने साथ लगते जिले के केंद्रों में जाकर अपनी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकता है।


इस जिले में यहां बनाया गया है केंद्र




  • अंबाला : पीकेआर जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला शहर

  • भिवानी : अध्यापक भवन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कैंपस

  • फरीदाबाद : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सेक्टर-16

  • फतेहाबाद : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

  • गुरुग्राम : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नजदीक बस स्टैंड

  • हिसार : जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

  • झज्जर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

  • जींद : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

  • करनाल : डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़के)

  • कैथल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय




आगे पढ़ें

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image