इन नेताओं का नाम चर्चा में, बर्खास्त विधायकों वाली सीटों पर AAP उम्मीदवार लगभग तय


 










नई दिल्ली  दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए जुट चुकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुख्यालय में कार्यकर्ता टिकट मांगने के लिए भी पहुंचने लगे हैं। मगर पार्टी द्वारा बर्खास्त किए जाने से खाली हुईं पांच सीटों के लिए टिकट मांगने वाले नहीं पहुंच रहे हैं।


माना जा रहा है कि पार्टी इन सीटों पर प्रत्याशी फाइनल हो चुकी है। गांधी नगर और सुल्तानपुर माजरा से अभी किसी के नाम की चर्चा नहीं है, लेकिन किसी कार्यकर्ता को ही टिकट मिलने की संभावना है।


क्यों गई इन विधायकों की सदस्यता


अपने बागी पांच विधायकों की सदस्यता रद करा दी है। इनमें अनिल बाजपेयी, कर्नल देवेंद्र सहरावत, कपिल मिश्र,अलका लांबा व संदीप कुमार शामिल हैं।



 


करावल नगर से दुर्गेश पाठक का टिकट लगभग तय


माना जा रहा है कि पार्टी नेता दुर्गेश पाठक का करावल नगर से टिकट पक्का है। दुर्गेश पाठक पार्टी नेतृत्व के करीबी लोगों में से एक हैं। 2017 के पंजाब चुनाव में वहां के सह प्रभारी रह चुके हैं। इलाके के तमाम लोगों को पार्टी में शामिल करा चुके हैं।


 

बिजवासन से बीएस जून का नाम लगभग पक्का


पेशे से वकील बीएस जून का टिकट बिजवासन विधानसभा से तय माना जा रहा है। बीएस जून पार्टी के मुकदमे लड़ते हैं। कई में पार्टी को जीत दिला चुके हैं। उन्होंने आप की उस समय भी मदद की है जब आप को बगैर पैसे मुकदमे लड़ने वाले नहीं मिलते थे। हालांकि इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए पूर्व निगम पार्षद कृष्ण सहरावत का भी इस सीट के लिए नाम चल चुका है।










Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image