इंडिया गेट और कनॉट प्लेस आने से पहले जरूर जान लें... ,ये है दिल्ली पुलिस का प्लान,


दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर यानी मंगलवार को हुडदंगियों से निपटने का ऐसा प्लान तैयार किया है कि कोई भी उल्लंघनकर्ता उससे बच नहीं पाएगा। खासतौर पर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर तो गलती से भी कोई ऐसी भूल मत कर बैठना, जिससे कि आप उस खास प्लान के फेर में आ जाएं। नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और दक्षिण दिल्ली के अलावा दूसरे इलाकों में भी तकरीबन हर रोड पर पुलिस की पिकेट मिलेगी। 


 

पुलिसकर्मियों के हाथ में एल्कोमीटर होंगे। अगर किसी वाहन चालक ने शराब पी है तो वह पुलिस से नहीं बच सकेगा। किसी न किसी पिकेट पर उसका पकड़ा जाना तय है। दिल्ली पुलिस की 20 और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनियां विभिन्न इलाकों में तैनात की गई हैं। मंगलवार को रात 8 बजे से लेकर नव वर्ष का जश्न खत्म होने तक कनाट प्लेस एवं उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को लेकर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। यह पाबंदी न केवल निजी वाहन, बल्कि सार्वजनिक वाहनों पर भी लागू होगी।

मंगलवार को विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले कई मार्गों पर रात आठ बजे के बाद वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। ये भी हो सकता है कि इंडिया गेट के सी हेक्सागन से गुजरने वाले वाहनों का रास्ता बदल दिया जाए। 

जैसे क्यू प्वाइंट, एमएलएनपी चौराह, सुनहरी मस्जिद, जनपथ, राजपथ, रफी मार्ग, विंडसरप्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड जनपथ, केजी मार्ग पिफरोजशाह रोड, मंडी हाउस चौराह, डब्लू प्वाइंट, मथुरा रोड, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, जाकिर हुसैन मार्ग और पंडारा रोड आदि ऐसे मार्ग हैं, जहां से वाहनों को किसी दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जा सकता है।



शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले नहीं बच सकेंगे...   


दिल्ली के विभिन्न इलाकों के साथ ही कनॉट प्लेस में भी ड्रंकन ड्राइविंग करने वालों पर विशेष नजर रहेगी। यदि सभी मार्गों की बात करें तो कम से कम दो सौ जगहों पर पिकेट लगाकर ड्रंकन ड्राइविंग चेकिंग शुरू की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं; ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गये रास्तों का इस्तेमाल करें। 

ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला के अनुसार, मंगलवार को रात 8 बजे से लेकर नव वर्ष का सेलिब्रेशन खत्म होने तक कनाट प्लेस एवं उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक के आने पर पाबंदी रहेगी। यह पाबंदी न केवल निजी वाहन बल्कि सार्वजनिक वाहनों पर भी लागू रहेगी।

यहां से आगे नहीं जाएंगी गाड़ियां... 

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कनॉट प्लेस की तरफ जाने के लिए मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, गोल डाकखाना, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड पर बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस से आगे गाड़ियों को नहीं जाने दिया जाएगा।

यहां पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

कनॉट प्लेस के इनर और आउटर सर्कल पर पूरी तरीके से ट्रैफिक बंद रहेगा। कनॉट प्लेस की तरफ आने वाले लोग अपनी गाड़ियां गोल डाकखाना के पास कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग और भाई वीर सिंह मार्ग पर गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे।पटेल चौक के समीप रकाबगंज रोड पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

मंडी हाउस पर कॉपरनिकस मार्ग से लेकर बड़ौदा हाउस तक, मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड एरिया, पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड, केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड और सी हेक्सागन, विंडसर प्लेस पर राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड पर पार्किंग का इंतजाम होगा।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पार्किंग की सीमित जगह होने के चलते जो लोग पहले आएंगे उन्हें यहां पार्किंग मिलेगी।अवैध रूप से खड़ी की गई गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस की क्रेन द्वारा उठा लिया जाएगा।

ऐसे जा सकेंगे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

1. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले लोग राम मनोहर लोहिया, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, झंडेवालान, डीबीजी रोड होते हुए जा सकेंगे।

2. गोल डाक खाने से कालीबाड़ी, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, झंडेवालान, डीबीजी रोड होते हुए स्टेशन जा सकेंगे।

3. विंडसर प्लेस,.फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, डीडीयू मार्ग, भवभूति मार्ग


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image