जमानत पर बाहर आने के बाद सोनीपत पहुंचे चौटाला


सोनीपत। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने मंगलवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी की फिर से सरकार बनती है तो राज्य के हर शिक्षित युवा को नौकरी दी जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित हों।


उन्होंने कहा कि वह 32 लोगों को रोजगार देने के नाम पर वह 10 वर्ष की सजा काट रहे हैं।


चौटाला 14 दिनों की जमानत पर बाहर आने के पश्चात सोनीपत पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।


चौटाला ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछला वर्ष कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बुरे हालात से गुजरने वाला था। उन्होंने आरोप लगाया कि आज पूरे देश का नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म, मजहब से ताल्लुक रखता हो, किसी भी जाति से संबंधित हो, व्यापारी हो, मजदूर हो या किसान हो, इस मौजूदा ''कुशासन'' से त्रस्त है।


उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल का पौधा पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल ने लगाया था जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून से सींचा। परंतु दुर्भाग्य की बात है कि जब उस पौधे ने फल देना शुरू किया तो कुछ लोगों ने उसका फल 'लूटने' की कोशिश की।


जजपा पर परोक्ष हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ 'स्वार्थी' किस्म के लोगों को पार्टी से नहीं बल्कि सत्ता से प्यार था।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image