जम्मू-कश्मीर में सीमा पर बड़ी आतंकी साजिश को सेना ने किया नाकाम, आईईडी को निष्क्रिय किया


भारतीय सेना को रविवार शाम छह बजे राजौरी जिले के केरी सेक्टर में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिला। जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को सील कर बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।


सैन्य सूत्रों ने बताया कि यह आईईडी एलओसी के पास में मिला था। जिसे एक आतंकी साजिश भी कहा जा सकता है। बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया है। पूरे इलाके की घेरबंदी कर तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है। 
 


जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका, हाईवे तक सुरक्षा कड़ी


सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका के चलते नए साल पर सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अपने खुफिया तंत्र को अगले तीन दिन अलर्ट पर रखा है। पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर सरहद से लेकर हाईवे तक सुरक्षा कड़ी कर दी है। हाइवे पर सुरक्षाबलों को गश्त करने के लिए लगाया गया है। अगले तीन दिन पुलिस के अफसर भी अपने-अपने इलाके में मौजूद रहेंगे। उन्हें स्टेशन न छोड़ने को कहा गया है। 

नेशनल हाइवे पर लखनपुर से लेकर उधमपुर तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पहले से मौजूद नाकों के अलावा कुछ अतिरिक्त नाके स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा सांबा, कठुआ, जम्मू, राजोरी और पुंछ जिलों के सरहद से शहर को जोड़ने वाले तमाम इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इन इलाकों में कोहरे की आड़ में सीमापार से घुसपैठ की आशंका है। 



पूरा अमला सक्रिय
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं। पुलिस और तमाम एजेंसियां सक्रिय हैं। सुरक्षा के थ्री टायर बंदोबस्त हैं। बार्डर और एलओसी पर सेना एवं बीएसएफ पहले से तैनात और मुस्तैद हैं। शहर और अन्य इलाकों में भी पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। विशेष नाकों के साथ रात के समय विशेष गश्त की जा रही है। पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों के सरपंचों को भी विश्वास में लिया है। इसके अलावा लोगों को चाहिए कि वह कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या फिर किसी को संदिग्ध घूमता देखें तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।-विवेक गुप्ता, डीआईजी, जेके पुलिस




 


मंदिरों के शहर के लिए सुरक्षा का कड़ा घेरा
मंदिरों के शहर जम्मू के तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा को मजबूत कर दिया है। रात के समय पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। शहर के रघुनाथ मंदिर, रणवीरेश्वर मंदिर, पीरखो मंदिर, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा मजबूत की गई है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। रात के समय वाहनों की गहन जांच करने के आदेश दिए गए हैं।


 

 

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image