जनरल रावत देश के पहले CDS हो सकते हैं जिनकी सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़कर हुई 65 वर्ष 31 को होगी घोषणा,


नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति संबंधी नियमों में संशोधन करते हुए उसकी सेवा की अधिकतम आयु बढ़ाकर 65 साल कर दी है। सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा बढ़ाने के लिए सेना, नौसेना व वायुसेना के सेवा नियमों में संशोधन किया गया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल, सीडीएस की नियुक्ति तीन साल या 62 साल की अधिकतम उम्र के लिए मान्य है।


मंगलवार को हो सकती है देश के पहले सीडीएस की घोषणा


सूत्र बताते हैं कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस हो सकते हैं। विचाराधीन नामों में रावत सबसे सशक्त दावेदार बताए जाते हैं। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ तय नहीं है। देश के पहले सीडीएस की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को हो सकती है।


रक्षा मंत्री का प्रमुख सैन्य सलाहकार होगा सीडीएस


 


सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गत मंगलवार को चार स्टार जनरल को सीडीएस नियुक्त किए जाने की हरी झंडी दे दी है। वह तीनों सेवाओं के बीच तालमेल बैठाने और रणनीति तय करने का काम करेगा। तीनों सेनाओं के मामले में उसकी भूमिका रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार की होगी। सीडीएस के रूप में सेवानिवृत्त होने वाला सैन्य अधिकारी अन्य किसी सरकारी पद के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। वह सरकार की अनुमति के बिना सेवानिवृत्ति के बाद पांच साल तक निजी क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं नहीं दे सकेगा।


कमानों के पुनर्गठन व तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियानों की जिम्मेदारी


सीडीएस पर सैन्य कमानों के पुनर्गठन की जिम्मेदारी होगी, ताकि सेनाओं के संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जा सके। सेनाओं के संयुक्त अभियान व संयुक्त कमानों की स्थापना भी उसके प्रमुख कार्यो में शामिल होगा। अधिकारी बताते हैं कि अभियान, रसद, परिवहन, प्रशिक्षण, सहयोगी सेवाएं, संचार एवं तीनों सेनाओं के कार्य संवर्धन की जिम्मेदारी भी सीडीएस की होगी।


 

एनसीए का भी सैन्य सलाहकार होगा सीडीएस


सीडीएस न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी (एनसीए) का भी सैन्य सलाहकार होगा। साइबर और अंतरिक्ष से संबंधित तीनों सेनाओं की एजेंसियां, संगठन और कमान भी उसके अधीन काम करेंगे।


सीओएससी का चेयरमैन भी होगा


सीडीएस चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) का भी चेयरमैन होगा। इससे पहले तीनों सेनाओं का सबसे वरिष्ठ अधिकारी सीओएससी का चेयरमैन होता था। फिलहाल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत इसके चेयरमैन हैं, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वह सीओएससी के चेयरमैन का पदभार नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह सौंपने वाले थे, लेकिन शुक्रवार को इसे स्थगित कर दिया गया। माना जा रहा है कि सरकार ने सीडीएस की नियुक्त के संदर्भ में ऐसा निर्देश दिया है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image