जयराम सरकार ने सूबे की लाखों महिलाओं को दी सौगात: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जयराम सरकार ने देवभूमि की लाखों महिलाओं को नए साल की सौगात दी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में राज्य लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए महिलाओं की फीस माफ  कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के लिए इस साल 15 अगस्त को यह घोषणा की थी।


 

सत्ती ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं और दसवीं कक्षा के सामान्य श्रेणी के करीब 65 हजार विद्यार्थियों को भी पाठ्यक्रम की किताबें मुफ्त देने का निर्णय सराहनीय है। अभी तक पहली से आठवीं तक सभी बच्चें को सरकार मुफ्त किताबें देती थी। नौवीं-दसवीं के आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को ही मुफ्त किताबें दी जाती रही हैं। नौवीं में करीब 84 हजार और दसवीं में 80 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना में पात्र परिवारों को दी जा रही वित्तीय सहायता में 20 हजार की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। लाभार्थियों को अब 1.30 लाख की बजाय 1.50 लाख रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री आवास मरम्मत योजना में 25 हजार के बजाय 35 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी।

बैठक में 350 से अधिक पदों को भरने की मंजूरी दी गई। एचएएस अधिकारियों के 10, पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 174, आबकारी निरीक्षकों  के 50, जेएओ के 25, पर्यटन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 23 पदों समेत कई पद भरे जाएंगे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image