JDU-BJP में खटपट! CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सब ठीक है :बिहार


बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी के बीच खटपट के दावों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डैमेज कंट्रोल में उतर गए हैं। उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि सब ठीक है। बता दें कि दोनों ही पार्टियों के नेता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आक्रामक बयानबाजी कर रहे हैं।


 

गौरतलब हो कि प्रशांत किशोर ने जदयू के ज्यादा सीटों पर लड़ने वाले बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह जारी है। लेकिन सीएम के इस बयान को लेकर यह माना जा रहा है कि जदयू पार्टी के लोगों के बीच समन्वय बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। 

इससे पहले जदयू के प्रमुख नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में सीटें बांटने के फॉर्मूले पर दिए बयान पर असहमति जताई। सिंह को सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। वे पार्टी के महासचिव संगठन और राज्यसभा में दल के नेता भी हैं। भाजपा ने भी किशोर के बयानों पर अपनी नाखुशी जताई है।
 



Bihar Chief Minister Nitish Kumar on BJP-JDU alliance in the state: Sab theek hai. pic.twitter.com/ceWqFNVYHe


— ANI (@ANI) December 31, 2019


सीएए और एनआरसी पर लगातार भाजपा को अपने बयानों से नाराज कर प्रशांत किशोर ने बयान में कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में होगी और भाजपा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लोकसभा का फार्मूला अब नहीं दोहराया जाएगा। इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि 2020 के चुनाव के लिए दो चीजें साफ हैं, चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े जाएंगे, और सीटों का बंटवारा मीडिया के सामने नहीं होगा।

लोकसभा चुनाव के समय भी एनडीए के सभी भागीदार साथ आए थे और एक काम करने वाला सीट बंटवारे का फार्मूला बनाने के बाद उसे सार्वजनिक किया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के बीच अच्छी समझ है, इससे और बेहतर फार्मूला बनाया जाएगा।

प्रशांत किशोर की खुली बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हर मुद्दे पर बयान देने की आदत होती है। उनके बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है, बस इतना कहना चाहेंगे कि ऐसे बयान का यह सही समय नहीं था। समय से पहले मामलों को उठाने से बचना चाहिए।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image