जिंदादिली और सकारात्मक जिंदगी जीने का तरीका इन सितारों से सीखें
सितारों में इतनी हिम्मत नहीं कि वे हमारी किस्मत का फैसला करें, बल्कि हमारी किस्मत हमारे हाथों में है।'' यह बात विश्व के प्रसिद्ध लेखक और नाटककार विलियम शेक्सपियर ने वर्षों पहले कही थी। आज भी जीवन के कई मोड़ पर हमें इस तरह के सकारात्मक विचारों की जरुरत पड़ती है।
 

अब चूंकि नया साल 2020 आने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं ऐसे में लोग नए साल की शुरुआत सकारात्मक होकर करना चाहते हैं। प्रेरक विचार हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कहते हैं ''जब तक आपके विचार सकारात्मक नहीं है, तब तक आपके सपने राख में मिलते रहेंगे।'' इसलिए अपने जीवन को हमेशा सकारात्मक होकर जीना ही हर व्यक्ति का उद्देश्य होना चाहिए।

अगर इन विचारों को अपने जीवन में लागू किया जाए तो हमारा जीवन उन्नति के शिखर पर पहुंच सकता है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर महान एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो तक। नए साल के इस खास मौके पर हम मनोरंजन जगत के सितारों द्वारा कहे गए कुछ प्रेरणात्मक उद्धरण (इंस्पिरेशनल कोट्स) आपके लिए लेकर आए हैं जिसे अपनी जिंदगी में अपनाकर आप आने वाला साल और भी खुशनुमा बना सकते हैं।



अमिताभ बच्चन


बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। ऐसे में लेखन से जुड़ाव होना लाजिमी है। अमिताभ अपने सोशल मीडिया पर कई प्रेरक विचार शेयर करते रहते हैं। बिग बी को हिंदी सिनेमा में 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं। सात नवंबर 1969 को उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी रिलीज हुई थी। अब बरसों से अमिताभ बच्चन देश के एक ऐसे महानायक बने हुए हैं जिनका मुकाबला करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है।


'जो बीत गया उसके पीछे मैं अपना समय बर्बाद नहीं करता। मैं उसे याद जरूर रखता हूं।'

'हम सभी के अंदर एक ऐसी अलौकिक शक्ति का भंडार जो तभी बाहर आता है जब वक्त हमारा इम्तिहान लेता है।'






शाहरुख खान


बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का ये साल बिना फिल्म के रहा है। इसके बाजीगर', 'अंजाम', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे', 'दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है', 'मोहब्बतें', 'माय नाम इस खान', 'दिलवाले' और भी ना जाने कितनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अभिनय को दर्शाया है। यहां आप शाहरुख खान के जीवन से ये सीख ले सकते हैं कि जिंदगी रुकने का नाम नहीं है।


'सफलता और असफलता दोनों जीवन का हिस्सा हैं। दोनों स्थायी नहीं हैं।'

'मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मैं केवल अपनी उपस्थिति से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला सकता हूं।'





Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image