कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार


कोलकाता, एएनआइ। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने रविवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर दो चीनी नागरिकों को 1884 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है। सोने की कीमत करीब 75 लाख है। इनसे पूछताछ की जा रही है।


गौरतलब है कि इससे पहले डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने शुक्रवार को दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 2.84 करोड़ रुपये मूल्य का 7.30 किलोग्राम सोना बरामद किया है। यह बरामदगी बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले के के न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस में हुई है। म्यांमार से तस्करी कर यह सोना कोलकाता लाया जा रहा था। डीआरआइ ने इस गिरफ्तारी के साथ ही म्यांमार से सोने की तस्करी करने वाले गिरोह पर नजर टिका दी है।


डीआरआइ को खुफिया जानकारी मिली थी थी कुछ लोग म्यांमार से सोने की तस्करी कर 12042 डाउन शताब्दी एक्सप्रेस से कोलकाता ले जा रहे हैं। इस सूचना पर डीआरआइ के अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद जिले के न्यू फरक्का स्टेशन पर दोनों तस्करों को चिह्नित करते हुए उन्हें रोक लिया। इन दोनों की पहचान कोलकाता के कार्लमा‌र्क्स सरणी निवासी कुंदन कुमार साव और सोलू कुमार शर्मा के रूप में हुई है। दोनों तस्करों ने पहने हुए अपने जींस पैंट में कमर के निकट विशेष पैकेट बना कर सोना छुपा रखा था। इनके पास से कुल 44 सोने के बिस्कुट मिले हैं जिनमें प्रत्येक बिस्कुट का वजन 166 ग्राम है।


 

बाजार मूल्य के अनुसार इसकी कीमत दो करोड़ 84 लाख रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह सोना म्यांमार से लाया गया है। उन्हें इसे डिलीवरी के लिए कोलकाता ले जाने का काम सौंपा गया था। दोनों तस्करों को सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक पूर्वी क्षेत्र में डीआरआइ ने 244 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त कर कार्रवाई की है।


 


 

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image