क्रिस्टीना कोच बनीं अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने वाली पहली महिला


न्यूयॉर्क। नासा की अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय तक रहने वाली महिला बन गई हैं। फ्लाइट इंजीनियर क्रिस्टीना ने बीते शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) में 288 दिनों तक रहने का नासा की ही अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिट्सन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।


स्कॉट केली के नाम है रिकॉर्ड


क्रिस्टीना फरवरी, 2020 में आइएसएस से वापस लौटेंगी। वह इस साल अक्टूबर में आइएसएस से बाहर आकर अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाली महिलाओं की टीम में भी शामिल थीं। आइएसएस में सबसे लंबे समय (340 दिन) रहने का रिकॉर्ड स्कॉट केली के नाम है, जो 2015-16 के दौरान अंतरिक्ष में थे।


पेगी हैं आदर्श


क्रिस्टीना ने बीते गुरुवार को अंतरिक्ष में लंबे समय तक सफलतापूर्वक रुकने में मदद के लिए पेगी का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने कहा, पेगी मेरी आदर्श रही हैं। आइएसएस में रहने के दौरान उन्होंने मेरा काफी मार्गदर्शन किया। धरती पर लौटने के बाद मैं भी अंतरिक्ष यात्रियों को मार्गदर्शन दूंगी।


बेसबॉल खेल का लुत्फ उठाया था 


पिछले 4 नवबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आइएसएस) में तीन अंतरिक्ष यात्री बेसबॉल खेल का लुत्फ उठाया। अंतरिक्ष यात्री जेसिका मीर द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में वह स्वयं गेंद फेंकते हुए दिखीं, जबकि क्रिस्टीना कोच कैचर हैं। एंड्रयू मॉर्गन फ्लैशलाइट का इस्तेमाल बैट के तौर पर कर रहे हैं। वीडियो में वह पहली ही गेंद पर जेसिका मीर के हाथों कैच आउट हो गईं। आइएसएस में बेसबॉल खेलने वालीं अंतरिक्ष यात्री जेसिका मीर और क्रिस्टीना कोच ने दो महीने पहले पहली बार केवल महिला स्पेस वॉक से इतिहास रचा था। दोनों ने करीब साढ़े छह घंटे तक अंतरिक्ष में चहलकदमी की थी। 


 


पिछले 18 अक्टूबर को हुई स्पेसवॉक पहले इस वर्ष 29 मार्च को होनी थी। नासा के अनुसार, क्रिस्टीना कोच के साथ एनी मैकक्लेन उस अभियान का हिस्सा थीं। हालांकि, मैकक्लेन के लिए आइएसएस में उपयुक्त स्पेससूट न होने से उस समय उसे टाल दिया गया। मैकक्लेन ने इससे पहले की स्पेसवॉक के बाद बताया था कि उनके लिए स्पेससूट का ऊपरी हिस्सा मीडियम साइज का होना चाहिए, जबकि आइएसएस में बड़ा साइज मौजूद था। इसलिए वह सूट फिर निक ह्यूज को दे दिया गया था। स्पेसवॉक से पहले स्पेससूट को अंतरिक्षयात्री के शरीर में फिट होना जरूरी होता है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image