क्या विराट कर पाएंगे कमाल, सौरव गांगुली ने 2020 के लिए भारतीय टीम को दिया ये चैलेंज


नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के लिए घरेलू सरजमीं पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में साल काफी अच्छा गया है। भारत ने इस साल खेले 8 टेस्ट मैचों में से लगातार सात टेस्ट जीते हैं, जबकि साल के शुरुआत में खेला गया एक टेस्ट मैच ड्रॉ था। इसके अलावा विदेशी सरजमीं पर भी भारतीय टीम ने तहलका मचाया है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को अगले साल के लिए एक बड़ा टारगेट दिया है, जिससे पार पाना विराट कोहली एंड कंपनी के लिए आसान नहीं है।


दरअसल, बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना बड़ी चुनौती है। सौरव गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2020 में भारतीय टीम के लिए हराना काफी चैलेंजिंग होगा, क्योंकि कंगारू टीम वो टीम नहीं है जो साल 2018 में थी। गौरतलब है कि उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज और एक दो अच्छे गेंदबाज नहीं थी। ऐसे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी थी।


 

भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती सीरीज


71 साल के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराई थी। इस बारे में सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के खास प्रोग्राम 'इंस्पिरेशन' ने कहा, "मैं सोचता हूं कि भारतीय टीम के लिए साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना चुनौतीपूर्ण होगा। मैं विराट कोहली और उनकी टीम द्वारा बनाए गए मानकों पर भरोसा करता हूं कि ये टीम अब साल 2018 की तरह नहीं, बल्कि अपने नए स्टैंडर्ड के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलेगी। हम सभी को पता है कि साल 2018 की ऑस्ट्रेलियन टीम मजबूत नहीं थी।"


टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 18 से 15 नवंबर के बीच बड़ा टूर्नामेंट होना है। इसी के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक बार फिर से टेस्ट सीरीज में भिड़ंत होगी, जो काफी मजेदार होने वाली है। "विराट कोहली अगले साल बड़ा इवेंट खेलने जा रहे हैं, उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी मजबूत होगी। भारत के पास वो दमखम है जो ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है। ऑस्ट्रेलिया उसी की सरजमीं पर हराने के लिए हर एक काम को भारत को सही ढंग से करना होगा।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image