लखनऊ हिंसा में समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क और सपा जिलाध्यक्ष समेत 17 पर केस दर्ज, 144 लागू

वीडियोग्राफी में होगा वकील के शव का पोस्टमार्टम
सीएम योगी ने कड़ी चेतावनी, उपद्रवियों की सम्पत्ति नुकसान की भरपाई करेंगे



लखनऊ ।    गुरुवार को लखनऊ में एक वकील की मौत हो गई थी। आज वीडियोग्राफी में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया जाएगा। इसके अलावा संभल हिंसा में समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क और सपा जिलाध्यक्ष समेत 17 पर केस दर्ज किया गया है। वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है। जबकि गाजियाबाद, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बरेली, आजमगढ़ समेत कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। यूपी में निषेधज्ञा तोड़कर 102 स्थानों पर प्रदर्शन के बाद 3305 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीएम योगी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उपद्रवियों की सम्पत्ति नुकसान की भरपाई करेंगे। वहीं, गुरुवार को लखनऊ में हुई हिंसा में मारे गए वकील के शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। वीडियोग्राफी में वकील के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने दावा किया है कि बृहस्पतिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए 3305 लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किए गए आपत्तिजनक, भ्रामक पोस्ट, मैसेज के संबंध में प्रदेश में कुल 13 अभियोग पंजीकृत किए गए और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 1786 ट्विटर पोस्ट और 3037 फेसबुक व 38 यूट्यूब पोस्ट को हटाने के लिए सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क किया गया है। वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है। जबकि गाजियाबाद, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बरेली, आजमगढ़ समेत कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। राजधानी समेत प्रदेश में उपद्रव पर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंसक घटनाओं के दोषियों की संपत्तियां जब्त कर उनसे सावर्जनिक संपत्ति को हुए नुकसान का हर्जाना वसूलने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि वे हिंसक वारदातों की समीक्षा खुद कर रहे हैं। उपद्रवियों के चेहरे वीडियोग्राफी और सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं। सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शांति की अपील करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी के निर्देश दिए हैं। संभल में पथराव और आगजनी के मामले में कोतवाली संभल में पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह इसके वादी हैं। इसमें सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क, सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष फिरोज खां. नगर पालिकाध्यक्ष के पति हाजी शकील के अलावा मुशीर खां, ओअजज्म खां, सय्यद असलम, असद अब्दुल्ला, डा. नाजिम, चौधरी नदीम, मुदस्सिर, बिलाल, मुकीम कुरैशी, जिया अशरफ, ईनामुर्रहमान, रशीक अनवर, मुशीर चौधरी, चौधरी अशरफ अली खां नामजद हैं। सैकड़ों की भीड़ अज्ञात में है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बवाल के बाद पहली रिपोर्ट पुलिस की ओर से दर्ज की गई है।  इसमें 17 लोग नामजद हैं और सैकड़ों अज्ञात हैं। पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। देर रात तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी रिपोर्ट पीतल नगरी डिपो के स्टेशन अधीक्षक महावीर सिंह की ओर से दर्ज की गई है। इसमें अज्ञात भीड़ आरोपी है। तीन बसों में तोड़फोड़ और एक बस में आगजनी का आरोप लगाया गया है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image