लोन सम्बन्धी पत्रावलियों का समय से करें निस्तारण-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने फसल नुकसान हुए बीमित किसानों के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर बीमा कम्पनी को दी कड़ी चेतावनी



कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वासवदत्ता सभागार में जिला सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। 


बैठक में जिलाधिकारी ने ऋण जमानुपात वार्षिक ऋण योजना की प्रगतिए वित्तीय समावेशन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण वित्तीय साक्षरता शिविर फसली ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना सहित सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के प्रगति की विन्दुवार समीक्षा की। 


बैठक में युनाइटेड इण्डिया इश्योरेन्श कम्पनी के द्वारा फसल नुकसान हुए किसानों के बीमा धनराशि के भुगतान में लापरवाही बरतने के कारण किसानों के भुगतान की प्रगति अत्यन्त खराब पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीमा कम्पनी को कड़ी चेतावनी देते हुए फसल नुकसान हुए किसानां की बीमा धनराशि का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


 जिलाधिकारी ने कहा है कि एक सप्ताह के अन्दर यदि बीमा भुगतान की प्रगति ठीक नहीं पायी गयी तो बीमा कम्पनी के विरूद्ध शासन स्तर पर पत्राचार करते हुए कड़ी कार्रवाई हेतु संस्तुति प्रेषित की जायेगी। 


बैठक में यह भी बताया गया कि कम्पनी की लापरवाही के कारण अधिकतर किसानों के फसल नुकसान की बीमित धनराशि का भुगतान नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बैंको द्वारा मुद्रा लोन देने में अनाकानी करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंको को इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार.प्रसार करते हुए तथा सभी आवश्यक कार्रवाइयां पूर्ण करते हुए लोन हेतु इच्छुक लाभार्थियों को उदारता के साथ लोन प्रदान किये जाने के लिए कहा।


 जिलाधिकारी ने बैकर्स को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का अभियान चलाकर व्यापक प्रचार.प्रसार करते हुए योजना से लोगों को जगारूक करते हुए लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है।


 जिलाधिकारी ने सभी बैंको को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के इच्छुक एवं पात्र लाभार्थियों के ऋण सम्बन्धी आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। 


बैंको को ऋण जमानुपात की समीक्षा करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पंजाब नेशनल बैंक सेन्ट्रल बैंक यूनाइटेड बैंक आफ इंण्डिया कारपोरेशन बैंक आईसीआईसीआई बैंक डिस्ट्रिक्ट को.आपरेटिव बैंको के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष ऋण जमानुपात की प्रगति खराब पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंको को लक्ष्य के सापेक्ष शत.प्रतिशत रूप से ऋण जमानुपात सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। 
बैकों एवं एटीएम की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को सुरक्षा के मानक के अनुसार बैंको एवं एटीएम की सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम किये जाने का निर्देश दिया है। 


उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम तो किये ही गये है परन्तु बैंक खुद भी अपनी सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने बैंको को अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया है।


 बैठक में आरबीअई के आरके सिंह एलडीएम जीएमडीआईसी तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा अन्य बैंको के प्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image